पर्यटक पर खौलता तेल डाला : भेडाघाट जबलपुर - News Vision India

खबरे

पर्यटक पर खौलता तेल डाला : भेडाघाट जबलपुर

Bhedaghat Jabalpur MP Tourism


भ्रष्टाचार की हदें पार करता मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग, ( video )

घटना है मुख्य धुँआधार पर्यटन स्थल पर सटे हुए आवंटित  रेस्टोरेंट की, जहा पर रेस्टोरेंट मालिक ने पर्यटक से मामूली अव्यवस्था के चलते खौलता हुआ तेल डाल दिया,

इस प्रसिद्द पर्यटन स्थल को  प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एक अच्छी शूटिंग के योग्य क्षेत्र मानते है, पुरे देश में यह स्थल अपनी संगमरमरीय वादियों के नाम से  प्रसिद्ध है

पर्यटन विभाग को एक अच्छी खासी आय का साधन है यह क्षेत्र, पर भ्रष्टाचार और लापरवाही की मिसाल कायम करने में कोई कसर पर्यटन विभाग ने नही छोड़ी,

हाल ही में एक भाई बहन की धुंआधार में गिरने से मौत हो गयी थी, पर्यटको की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा सतर्कता के आधार पर कोई चौकन्नी व्यवस्था नही की गयी है आज तक, ना ही नियमावली जारी की है,

आज दिनाक को कैंटीन-रेस्तोरेंट चलाने वाले मालिक के द्वारा पर्यटक पर मामूली बात को लेके खौलता हुआ तेल दाल दिया, इस घटना में पर्यटक की जान भी जा सकती थी, जो अभी अपने स्वयं के खर्चे पर उपचारार्थ है , न तहसीलदार , न पुलिस विभाग ने ना ही पर्यटन विभाग के अधिकारी,  इस घटना की सुध लेने पहुंचे, निसंदेह यह निम्नस्तरीय लापरवाही पर्यटकों की संख्या में कमी लाएगी, जिससे पर्यटन विभाग को आर्थिक क्षति कारित होगी,  इस आवंटन में नगर पालिका की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. 

जरुरत है है घटना और विषय से सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुँच कर कैंटीन आवंटन के पूर्व संचालक का चरित्र प्रमाण पत्र तैयार करवाए, और पर्यटन विभाग के द्वारा कैसे बिना चरित्र प्रमाण पत्र के  अपराधिक प्रवृत्ति जेसे व्यक्ति को यह कैंटीन आवंटित की गयी है, यह जांच का विषय है,   गन्दगी भरे माहौल में पर्यटकों परोसा जाने वाला खाना  भी जांच के दायरे में आयेगा.

हाल ही में जिलाध्यक्ष के द्वारा एक आम नागरिक के साथ की गयी अभद्रता के चलते विडियो वायरल होने से साइकिल स्टैंड  कार्यालय कलेक्ट्रेट का  टेंडर निरस्त कर दिया था,

वर्तमान में स्थिति अनुसार यह रेस्टोरेंट भी कुछ इसी कार्यवाही के योग्य है, जिसने पूर्ण प्रशासन की छवि ख़राब करने का दुसाहस किया है. क़ानून जिसे को भय नही. 








वाजिद खान की रिपोर्ट










संपादक जितेन्द्र मखीजा