मुख्यमंत्री से शादी कर जताई उनके ही साथ जाने की इच्छा - News Vision India

खबरे

मुख्यमंत्री से शादी कर जताई उनके ही साथ जाने की इच्छा



शाहरूफ़ खान/सीतापुर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 85 किमी दूरी पर स्थित जनपद सीतापुर में डीएम दफ्तर के पास विकास भवन के सामने यूपी के सीएम की शादी चर्चा का विषय बन गयी। इस शादी में दुल्हन भी है और दुल्हा भी, वो सारी रस्मे भी निभाई गयी जो एक शादी में होती है। फर्क इतना था यहाँ पर दुल्हन बनी आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने योगी आदित्य नाथ की फोटो संघ की उपाध्यक्ष कल्पना को पहनाकर शादी की रस्मों को पूरा किया, और बाकायदा योगी को अपना पति भी मान लिया। इस शादी में मन्त्र पढ़े गए, फ़िल्मी गानों के बीच जयमाल हुआ, मिठाइयाँ बांटी गयी। बड़ी ही धूम धाम से होने वाली इस शादी में मीडिया सहित सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था। इतना ही नहीं इस शादी में सैकड़ों की संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्री महिलाये भी मौजूद थी। यह शादी कोई आम शादी नहीं थी। यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ की शादी का नज़ारा था। जो डीएम आफिस के ठीक करीब विकास भवन के सामने धरना स्थल पर हो रही थी। मौजूद भीड़ इस शादी को बड़े ही मज़े लेकर देख रही थी। इतना ही नहीं लोग अपने-अपने मोबाइल में भी योगी आदित्य नाथ और नीतू सिंह की शादी का विडियो भी बना रहे थे। इस शादी के पीछे महिला आंगनवाडी कार्यकत्री का मकसद था उनकी मांगों को सीएम तक पहुँचाना। उनका कहना था की एक पत्नी को पति हर ख़ुशी देता है। हर जिद पूरी करता है, इसी लिए नीतू सिंह ने ये रास्ता अपनाया है और अब वो उन्ही के साथ रहने की बात भी कह रही है। आंगनबाडी संघ की उपाध्यक्ष/काल्पनिक योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पहले मैं महिलाओं के बारे में ज़्यादा नही जानता था लेकिन अब एक महिला मेरे साथ रहेगी तो अब मैं महिलाओ के दर्द को समझूंगा और उनकी हर बात मानूंगा. क्योंकी इनकी बातें जाएज़ है. मुझे महिलाओ के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी. नीतू ने आज मुझे उनके दर्द का अहसास करा दिया, इनकी मांगें जाएज़ है इसलिए इनके साथ न्याय होना ही चाहिए।