कोमल सोनकर के हत्यारे पकड़े गए, जबलपुर पुलिस की सक्रिय कार्यवाही - News Vision India

खबरे

कोमल सोनकर के हत्यारे पकड़े गए, जबलपुर पुलिस की सक्रिय कार्यवाही


पुलिस कंट्रोल रूम घंटाघर जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जहां पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में बहुचर्चित कोमल सोनकर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार कर पेश किया गया

थाना हनुमानताल क्षेत्र में बहुचर्चित हत्याकांड का मामला पुलिस ने बड़ी जल्दी सुलझा दिया मुख्य रुप से क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही है

पकड़े गए आरोपी पहले से ही भारतीय दंड विधान की धारा 307 Half Murder  के 1 प्रकरण में फरार चल रहे थे

गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अंकित मराठा और अभिलाष मराठा और नितिन वानखेड़े है जिसमें तीन को मदद करने वाले मुख्य आरोपी राहुल भटनागर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो पिस्तौल पकड़ी गई है जिसमें एक कट्टा 315 बोर का अलग से है भागने में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल भी जप्त कि गयी है आरोपी हरदा से इंदौर की ओर एक बस में जा रहे थे जहां पर गठित की गई टीम द्वारा सक्रियता के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया

मृतक और आरोपी एक ही मोहल्ले के निवासी हैं वर्चस्व की लड़ाई थी जिसमें उनके बीच आए दिन विवाद होते रहते थे जिसने आज एक प्रारूप लिया इसमें कोमल सोनकर ने अपनी जान गवा दी

क्षेत्रीय थाना प्रभारी द्वारा इस मोहल्ले में बार बार हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने में की जा रही ढीली कार्यवाही का यह नतीजा इतना विकराल रूप ले लेगा जिसका किसी को अंदाजा नहीं था यह व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक को  सक्रिय और जुझारू नेतृत्व की पदस्थापना करना अति आवश्यक है

Editor:-  Jitaindra Makhieja 
Reports:- रुपेश सारवान की रिपोर्ट