छात्रावास की बालिकाए आंसू बहाने पर मजबूर बिरसिंगपुर - News Vision India

खबरे

छात्रावास की बालिकाए आंसू बहाने पर मजबूर बिरसिंगपुर


सतना के बिरसिंहपुर स्थित बालिका छात्रावास में निवास करने वाली छात्राएं होस्टल के दबंग ठेकेदार की बरदास्त के बाहर हो रही मनमानी पर आंसू बहाने को मजबूर है, ठेकेदार मीनू के मुताबिक छात्राओ को भर पेट खाना नही देता, छात्राओ के नहाने और कपड़े बदलने के समय अचानक कमरे में आ जाता है, विरोध करने पर सत्ताधारी दल का होने की धमकी देता है, छात्रावास प्रभारी और छात्राओ ने अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन नतीजा सिफर ही रहा ।

 सतना के बिरसिंहपुर स्थित बालिका छात्रावास में ठेकेदार की दबंगई सिंर चढ़कर बोल रही है, ठेकेदार और उसके गुर्गे कभी भी किसी भी वक़्त छात्रावास में प्रवेश कर जाते है, जबकि बालिका छात्रावास में किसी भी पुरुष का प्रवेश वर्जित है, प्रभारी और छात्राओ की माने तो हद्द तो तब हो जाती है जब नहाने और कपड़े बदलने के समय ठेकेदार छात्रावास में घुस आता है, और विरोध करने पर सत्ताधारी भाजपा सरकार की धमकी देता है, ठेकेदार रवि पांडेय की दबंगई और सियासी रसूख के आगे छात्रावास प्रभारी और छात्राएं बेबस है, इतना ही नही ठेकेदार रवि पांडेय मीनू के मुताबिक खाना नही देता, इतना कम खाना देता है कि कभी कभी तो छात्राओ को भूखे रहना पड़ता है, साथ ही खाने की क्वालिटी भी बेहद खराब रहती है, ऐसा नही है कि पीड़ितों ने शिकायत नही की लेकिन सत्ता के आगे अफसर नतमस्तक है,

मीडिया के संज्ञान लेने पर छात्रावास प्रभारी और छात्राएं खुलकर अपनी व्यथा सुनाई, जब मीडिया इस संवेदनशील मामले पर कलेक्टर से पूछा तो उन्हें जानकारी ही नही थी, मीडिया द्वारा जानकारी देने पर कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है, छात्रावासो में हो रही संगीन वारदातों के बाद भी सतना जिला प्रशासन सचेत नही है, बिरसिंहपुर कन्या छात्रावास में कपड़े बदलते वक्त ठेकेदार का छात्रावास में प्रवेश संगीन आपराधिक कृत्य है, जिसमें ठेकेदार रवि पांडेय के खिलाफ फौरन एफआईआर होनी चाहिए था, लेकिन मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने से जांच तफ्तीश और रिपोर्ट में उलझकर जिला प्रशासन मामले को टालने की फिराक में है ।        

बाइट :- श्रीमति निर्मला चौधरी - प्रभारी बालिका छात्रावास - बिरसिंहपुर, सतना ।

बाइट :- कुमारी अनाम - पीड़ित छात्रावासी - बालिका छात्रावास - बिरसिंहपुर, सतना ।

बाइट :- श्री मुकेश शुक्ला - कलेक्टर, सतना

# HostelGirlsInTrouble,