3 और बैंक घोटाले के शिकार 4000 करोड़ का घोषित घोटाला - News Vision India

खबरे

3 और बैंक घोटाले के शिकार 4000 करोड़ का घोषित घोटाला

                               
4000 Cr Bank Fraud Uttar Pradesh

             3 और बैंक घोटाले के शिकार 4000 करोड़ का घोषित घोटाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर की प्रतिष्ठित कंपनी लक्ष्मी कॉटन लिमिटेड के MP अग्रवाल जिन्होंने 16 बैंकों से करीब 4000 करोड़ रुपए उधार ले रखा है जो कंपनी अब लगभग डिफाल्टर होने की स्थिति में आ चुकी है टेक्सटाइल से संबंधित सभी मटेरियल बनाती थी  कंपनी जिसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लगभग 39 सौ करोड़ रुपए ले रखा है साथ ही यूको बैंक से भी लगभग 70 करो रुपए ले रखा है और सबसे छोटी रकम i f c l बैंक से 5 करोड रुपए ले रखा है

वर्तमान सरकार के वित्त खजाने को एक और झटका लगते हुए यह घोटाला सामने आया है जिसने अब फिर से राजनैतिक गहमागहमी तेज करना शुरू कर दी है पक्ष और विपक्ष के दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर जल्द ही शुरू होगा परंतु इस घोटाले को रिकवर करने के संबंधित पर्याप्त जांच कब होगी इस विषय में कोई भी चर्चा शायद नहीं करें मीरा मोदी मेहुल भाई रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी जो अभी तक बैंकों को चपत लगाने में सफल हुए हैं अब उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस 4000 घोटाले के नए मालिक MP अग्रवाल ने घोटाले के वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है

धीरे-धीरे सोने की चिड़िया से नाम से जाने वाला भारत देश धीरे-धीरे घोटालेबाजों जन्म देने वाला देश तब्दील हो रहा है

Please Subscribe Us At:

WhatsApp: +91 9589333311



#4000CrBankFraudUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #LatestHindiNews,