पुलिस बनी माफिया खदान मालिको ने लगाये आरोप - News Vision India

खबरे

पुलिस बनी माफिया खदान मालिको ने लगाये आरोप


पुलिस बनी माफिया, खदान मालिको ने लगाये आरोप 
पुलिस दिन-रात करती है बसूली 

पन्ना का अजयगढ क्षेत्र बालू के खनन के लिये पूरे मध्यप्रदेश में जाना जाता है और पन्ना के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक स्तर के अधिकारी इन थानो मे पदस्थापना के लिये ऐडी चोटी का जोर लगाते है बही क्योकि इस क्षेत्र मे सब थाने एक तरफ तो अजयगढ थाना क्षेत्र एक तरफ अब जो इस क्षेत्र से खबर निकल कर आ रही है वो और भी खबर को पुष्ट कर देती है क्योकि खदान मालिको ने पुलिस के उपर इस तरह के गंभीर आरोप लगाये है कि सारी तस्बीर अपने आप साफ हो जाती है यहाॅ तक कि पुलिस खदान मे काम करने बाले लोगो से पैसे तक छुडाती है और उन्हे मारती है जिसकी खदान मालिको ने लिखित मे शिकायत दर्ज कर प्रभारी के उपर मामला दर्ज करने की शिकायत एस0पी से की है देखे इस रिपोर्ट मे 

पन्ना का अजयगढ क्षेत्र अंतर्गत वीरा चैकी प्रभारी विनोद यादव और आरक्षक हर प्रसाद प्रजापति के उपर खदान मालिक ने एसपी को लिखित शिकयत दी है कि उनकी बैध खदान मे चैकी प्रभारी आरक्षक द्धारा डाइबर के साथ मारपीट की है और 5000 रूपये उनसे छुडा लिये गये है डाइवर ने कहा कि जब वो अपनी खदान से जा रहा है तभी चोकी प्रभरी आये ओर उन्हे मारपीट करके 5000 रूपये छीन लिये 
बाइट- रामचरण अहिरबार पीडित डाइबर 

बही खदान के मालिक ने पूरे अजयगढ क्षेत्र मे आने चैकी और पूरे थाने की पोल खोल के रख दी आखिर कहाॅ कितना कमीशन देना पडता है वो भी खुल के बताया उन्होने कहा कि ओैर कोई बालू माफिया नी है पुलिस ही अबैध उत्खनन कराती है इसकी शिकायत उन्होन एस0पी0आईजी से लेकर मध्यप्रदेश के डीजीपी तक की है 
बाइट- जे0एस0बुदेला खदान मालिक 

हालाकि इस क्षेत्र मे लोग भी पुलिस से काफी परेशान है क्योकि पुलिस इन लोगो की नही सुनती क्योकि पुलिस भी इन बालू के खेल मे शामिल है 
बाइट- रामकरण लोधी स्थानीय लोग 

हालाकि एस0पी0 मे लिखित मे शिकायत प्राप्त हाने पर पन्ना एसडीओ पी को जाॅच के आदेश दिये है एसडीओ पी का कहना है कि शिकायत मिली है इस पर से थाना प्रभारी आरक्षक और शिकायत कर्ता के कथन लेकर कार्यबाही करेगे 
बाइट- परमाल सिह मेहरा एसडीओपी पन्ना 

हालाकि जिस तरह से पुलिस के उपर इस तरह के संगीन आरोप लगे है उससे पुलिस की कार्यप्रणली पर सबाल खडे कर दिये है 


पन्ना से टाइगर खान की रिपोर्ट