वास्तु: तिजौरी के ऊपर न रखें कोई चीज, कभी नहीं होगी धन की कमी - News Vision India

खबरे

वास्तु: तिजौरी के ऊपर न रखें कोई चीज, कभी नहीं होगी धन की कमी

Vastu For Money Lockers
व्यक्ति के जीवन में एेसी कई छोटी-छोटी मुश्किलें आती रहती हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि व्यक्ति वास्तु की कुछ बातों को अपने दैनिक जीवन में अपना लें तो इन परेशानियां का हल निकाला जा सकता है। यहां जानें वास्तु से जुड़ी छोटी-छोटी बातें, जिनका दैनिक जीवन में काफी अधिक महत्व माना गया है। इनकी मदद से बुरे समय को भी दूर किया जा सकता है।
तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान न रखें व तिजोरी के एकदम ऊपरी वाले खाने (हिस्से) में पैसा न रखें। 
घर में स्टोर रूम और बाथरूम के पास पूजा कक्ष नहीं होना चाहिए।
घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष हो, वहां सुबह-शाम कुछ समय के लिए शंख बजाएं। यदि आप चाहे तो पूजा की घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
कुछ वृक्ष और पौधे दूध वाले होते हैं जैसे- आंकड़े का पौधा, बरगद। इस तरह के वृक्ष घर-आंगन में नहीं होने चाहिएं। इनसे वास्तु दोष उत्पन्न होता है। ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं।
घर में तुलसी होना बहुत शुभ रहता है। रोज सुबह-शाम तुलसी के पास दीपक लगाएं।
घर में बंद या खराब घड़ी भी नहीं रखनी चाहिए। इसके अशुभ प्रभाव से भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है।
घर के पूजन स्थल पर सुबह-शाम घी का दीपक लगाने चाहिए। इससे भाग्य संबंधी लाभ मिलते हैं और इस दीपक का धुआं वातावरण की हानिकारक तरंगों और सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट करता है।
पलंग के नीचे फालतू सामान या जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे ऊर्जा का मार्ग अवरुद्ध होता है।
तिजोरी में मुकदमे या वाद-विवाद से संबंधित कागजात नहीं रखने चाहिएं।
घर के पूजन स्थल के ऊपर कोई सामान नहीं रखना चाहिए। पूजन कक्ष उत्तर दिशा में या पूर्व दिशा में शुभ रहता है।
परिवार के मृत सदस्यों के चित्र पूजन कक्ष में नहीं रखने चाहिए। पूर्वजों के चित्र नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) में या पश्चिम दिशा में रखे जा सकते हैं।
घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए। दो दर्पण एक-दूसरे के आमने-सामने भी नहीं लगाने चाहिएं।
यदि तिजोरी का दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुलता है तो यह बहुत शुभ होचा है।
शयन कक्ष में रात के समय जूंठे बर्तन नहीं रखने चाहिए। जो लोग बैडरूम में जूंठे बर्तन रखते हैं, उन्हें धन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
घर में बीम के नीचे बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। बीम के नीचे सोना भी नहीं चाहिए।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
Kelly’s Restaurant की ग्राहकों से अवैद वसूली, खानें से पहलें सोचें एक बार https://goo.gl/xsEdy9
68 साल से पिंपलोद ग्रामवासियो ने नहीं मनाई होली https://goo.gl/zE3Y9F

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

#VastuForMoneyLockers, #NewsVisionIndia, #HindiNewsVastuSamachar,