सुल्तानपुर जिलाधिकारी विवेक कुमार ने समाधान दिवस पर अधिकारियो को शिकायत का निस्तारण न करने पर दिए कडे निर्देश - News Vision India

खबरे

सुल्तानपुर जिलाधिकारी विवेक कुमार ने समाधान दिवस पर अधिकारियो को शिकायत का निस्तारण न करने पर दिए कडे निर्देश


DM Sultanpur Action Against Absent Officers
नहीं पूरी हुई आश आज फिर लौटे निराश। जिलाधिकारी ने 13 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण।

सूबे की सत्ता बदलने के बाद तहसील में आयोजित होने वाले तहसील दिवस का नाम भले ही संपूर्ण समाधान दिवस हो गया हो भले ही सूबे की योगी सरकार लोगों के घर बैठे समस्याओं का वादा करती हो और समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न परियोजनाएं लांच की गई हो और जिले के अधिकारी लोगों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण का वादा करते हो

लेकिन आम आदमी को न्याय आज भी नहीं मिल पा रहा है महीनों से तहसीलों और कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते लोगों की चप्पलें घिस जा रहे है प्रार्थना पत्र सिर्फ टोकरी की शोभा बढ़ा रहे हैं  

आज एक बार फिर सुल्तानपुर नवागत जिलाधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में लंभुआ तहसील में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ 
जिसमें  137 प्रार्थना पत्र आये जिसमे  से 10 ही समस्याओं का तुरंत निराकरण हो पाया जिसमें 127 मामले लंबित रह गए जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्याओं को 1 हफ्ते के अंदर निस्तारण का  निस्तारण का आदेश दिया 
संपूर्ण समाधान में अनुपस्थित 13 अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को भूमि से संबंधित मामलों को संयुक्त टीम गठित कर उसी दिन मौके पर जाकर निस्तारण के आदेश दिए।

तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जुड़ापट्टी निवासी दिव्यांग जावेद पुत्र कल्लू को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये एवं आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए 
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम और जिला विकास अधिकारी डी डी आर विश्वकर्मा जिला सूचना अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे?

रिपोर्ट- भानू मिश्रा, ब्यूरो प्रमुख न्यूज विजन सुलतानपुर 

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#DmSultanpurAskAbsentOfficersForReason, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSultanpurUPSamachar,