सावधान रहे, भारत 24 विश्‍वविद्यालयों में एडमिशन ना लें स्‍टूडेंट - News Vision India

खबरे

सावधान रहे, भारत 24 विश्‍वविद्यालयों में एडमिशन ना लें स्‍टूडेंट


Fake Universities Of India Dont Take Admission
बोर्ड रिजल्ट के बाद जल्द शुरू होने जा रही प्रवेश प्रक्रिया में छात्र देश के 24 यूनिवर्सिटी में भूलकर भी प्रवेश ना लें। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फर्जी संस्थानों में प्रवेश नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। ये विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। ऐसे में छात्र फर्जी संस्थानों के शुमार यूनिवर्सिटी से दूर रहें।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इसी महीने के आखिर में प्रस्तावित है जबकि मई में सीबीएसई और आईएससी के रिजल्ट आ जाएंगे। रिजल्ट घोषित होते ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। रिजल्ट से ठीक पहले विभिन्न विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए प्रचार में भी जुटे हैं, लेकिन देशभर में 24 ऐसे फर्जी संस्थान हैं जो यूजीसी से एप्रूव्ड नहीं हैं। यूजीसी ने मंगलवार को इन फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची जारी करते हुए इनमें प्रवेश नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। फर्जी संस्थानों में उत्तर प्रदेश से आठ यूनिवर्सिटी हैं। भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ का मामला फिलहाल जिला न्यायाधीश लखनऊ के विचाराधीन है। छात्र अधिक जानकारी www.ugc.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं फर्जी यूनिवर्सिटी

-महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद यूपी।

-वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यूपी)/जगतपुरी, दिल्ली।

-गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग इलाहाबाद।

-नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर यूपी

-नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल अलीगढ़ यूपी।

-उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकला मथुरा यूपी।

-महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ यूपी।

-इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोड़ा, माकनपुर, नोएडा।

-नव भारत शिक्षा परिषद अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर राउरकेला।

-नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उड़ीसा।

-स्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी।

-मैथिली विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार।

-कमर्शियल यूनिवर्सिटी लि.दरियागंज, दिल्ली।

-यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली।

-वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली।

-एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, नई दिल्ली।

-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली।

-विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लाइमेंट रोजगार सेवासदन, नई दिल्ली।

-आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीच्युअल यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली।

-बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम कर्नाटक।

-सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णटम केरल।

-राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर।

-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता।

-इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कलकत्ता।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#FakeUniversitiesOfIndiaDontTakeAdmission, #NewsVisionIndia, #HindiNewsUGCEducationSamachar,