अब सामने आया हिटलर का पोता, होगा डीएनए टेस्ट - News Vision India

खबरे

अब सामने आया हिटलर का पोता, होगा डीएनए टेस्ट


Adolf Hitler Grand Son DNA Test Be Done
फ्रांस में एक शख्स ने नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का पोता होने का दावा किया है। इस शख्स का नाम फिलीपी लॉरेट बताया जा रहा है। अपनी बात को साबित करने के लिए वह डीएनए टेस्ट कराने के लिए अड़ा हुआ है।

बकौल लॉरेट उसके पिता जीन मैरी लॉरेट का जन्म द्वितीय विश्व युद्ध के काफी पहले हुआ था। उनकी दादी शारलट लोबजोई हिटलर से प्रेम करती थीं और जीन मैरी लॉरेट उनकी संतान थे। फिलीपी लॉरेट की उम्र इस समय 62 वर्ष है। उनके मुताबिक 1916 में हिटलर एक कॉरपोरल थे और उस दौरान वह उत्तरी फ्रांस में थे। इसी दौरान लॉरेट की दादी उनके संपर्क में आई थीं।

रूसी के सरकारी टीवी चैनल एनटीवी ने लॉरेट की लार का नमूना लिया है। इससे प्राप्त डीएनए को म्यूजियम में रखे हिटलर के जबड़े और खोपड़ी के डीएनए से मैच कराया जाएगा। फिलहाल लार के सैंपल को मॉस्को लाया गया है। यहां पर इसका परीक्षण किया जाएगा।

बताया जाता है कि हिटलर के अवशेष स्टालिन की सेना ने हासिल किए थे, जिसने 1945 को बर्लिन बंकर पर धावा बोला था। लॉरेट कहते कि अगर डीएनए टेस्ट निगेटिव होता है तो फिर कुछ नहीं हो सकता है। अगर पॉजिटिव होता है तो फिर उसकी बात सही साबित हो सकती है।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#HitlerGrandSonDNATestBeDone, #NewsVisionIndia, #HindiNewsWorldHitlerSamachar,