गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचें BJP नेता, मीडिया को मसाला ना दे: PM मोदी की नसीहत - News Vision India

खबरे

गैर जिम्मेदाराना बयानों से बचें BJP नेता, मीडिया को मसाला ना दे: PM मोदी की नसीहत


PM Advice To BJP For Not Saying Bad On Media
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी नेताओं को गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचने की नसीहत दी है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे बयानों से पार्टी की छवि खराब होती है. पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कई बार नेता मीडिया के सामने बयान दे देते हैं और उन्हें 'मसालेदार' तरीके से मुहैया कराया जाता हैं और फिर विवाद के लिए उसे (मीडिया) जिम्मेदार ठहराने का कोई तुक नहीं बनता.

पीएम मोदी कहा, ‘मीडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराइए, वह अपना काम कर रहा है. हमें चाहिये कि हर चीज में नहीं पड़ें और टीवी के सामने खड़े होकर हर मुद्दे पर देश को राह नहीं दिखाते रहें, जिन लोगों को मुद्दों पर बोलने की जिम्मेदारी दी गई है, वो बोलेंगे.

मीडिया को न दें दोष

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कई बार हमारे कार्यकर्ता कहते हैं कि मीडिया यह कर रहा है, मीडिया वह कर रहा है, लेकिन क्या हमने सोचा है कि हम अपनी गलतियों से मीडिया को मसालादे रहे हैं? जैसे कि हम समाज विज्ञानी या विद्वान हों जो हर समस्या का विश्लेषण कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा, 'जब हम कैमरामैन को देखते हैं तो बयान देने लग जाते हैं, मीडिया जो हिस्सा उपयोग का समझती है, उसका इस्तेमाल कर लेती हैं. यह उसकी गलती नहीं है, हमें खुद को रोकना होगा.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#PMAdviceToBJPForNotSayingBadOnMedia, #NewsVisionIndia, #HindiNewsBJPOnRapeSamachar,