रजिस्ट्रार जनरल ने पत्र लिखकर वकीलों को बातचीत करने को कहा - News Vision India

खबरे

रजिस्ट्रार जनरल ने पत्र लिखकर वकीलों को बातचीत करने को कहा

स्टेट बार काउंसिल मध्यप्रदेश ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है

जिस पर रजिस्ट्रार जनरल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट फहीम अनवर ने लेटर जारी कर वकीलों से आह्वान किया है कि वह हड़ताल ना करके बातचीत से अपनी मांगे न्यायालय के समक्ष रखें.

स्टेट बार काउंसिल मध्य प्रदेश की मांग है जो रिक्त स्थान खाली हैं न्यायाधीशों के उनकी जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए। 

इस मांग पर रजिस्ट्रार जनरल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लेटर में बताया गया है इस हड़ताल से न्यायालय के घंटे बर्बाद होंगे और उन्होंने इस तरफ भी ध्यान दिलाया है कि इन 7 दिनों में कितने फैसले हो गए होते और उन्होंने यह भी कहा है कि जजों की नियुक्ति के लिए कि जो मांग है वह हाईकोर्ट मध्य-प्रदेश नहीं कर सकता क्योंकि जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट से होती है।

स्टेट बार ने रजिस्ट्रार जनरल के पत्र का जवाब दिया

इस पूरे विवाद में देखा जाए तो वकील अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और हाईकोर्ट उन मांगों में कुछ कर नहीं सकता

जबलपुर से डॉक्टर सिराज खान की रिपोर्ट

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#RegistrarGeneralCallsAdvocatesForDiscussion, #NewsVisionIndia, #HindiNewsHighCourtJabalpurMPSamachar,