यूनाइटेड नेशंस ने कठुआ गैंगरेप पर कहा- दोषियों को दें कड़ी सजा - News Vision India

खबरे

यूनाइटेड नेशंस ने कठुआ गैंगरेप पर कहा- दोषियों को दें कड़ी सजा

Insult For India As United Nation Condemns Kathua Rape

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को भयावहकरार देते हुए, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाए जाने की उम्मीद जाहिर की है.

मंदिर में हुआ बच्ची का गैंगरेप

खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय की एक बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गई थी और एक हफ्ते के बाद उसका शव उसी इलाके में मिला था. गांव के ही एक मंदिर में एक हफ्ते तक उसके साथ कथित तौर पर छह लोगों ने बलात्कार किया. पीड़िता की हत्या करने से पहले नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया था.

'अपराधियों को सजा दी जाए'

इस घटना पर पूरे भारत ने अपना गुस्सा जाहिर किया. गुतेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘मैंने बच्ची के साथ बलात्कार के इस जघन्य अपराध की मीडिया रिपोर्ट देखी है. हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाएंगे ताकि बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उन्हें सजा दी जाए.

मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी

बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले पर महासचिव की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर दुजारिक ने यह बयान दिया. इस मामले में क्राइम ब्रांच के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. अभी तक दो पुलिस अधिकारियों सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

पीएम मोदी ने कहा- इंसाफ मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपनी नाराजगी प्रकट करने हुए इसे देश के लिए शर्मनाककरार दिया और अपराधियों को बख्शे न जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था , ‘मैं देश को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. न्याय होगा. हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा.

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#InsultForIndiaAsUnitedNationCondemnsKathuaRape, #NewsVisionIndia, #HindiNewsKathuaRapeUNSamachar,