मोदी-शाह को राहत, 52 साल में VHP में पहली बार खत्म हुआ 'तोगड़िया' युग - News Vision India

खबरे

मोदी-शाह को राहत, 52 साल में VHP में पहली बार खत्म हुआ 'तोगड़िया' युग

Vishwa Hindu Parishad Togadiya Lost Election

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में प्रवीण तोगड़िया युग की समाप्ति हो गई है। वीएचपी ने आज पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे को वीएचपी का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। जिससे निश्चित तौर मोदी व अमित शाह को राहत मिलेगी। मोदी तोगड़िया के बीच टकराव से बीजेपी की छवी काफी खराब हुई, साथ ही विपक्ष को भी गाहे बेगाहे मुद‌दा मिल जाता था। अब कोकजे ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हरा कर इस द्वंद का ही अंत कर दिया। कोकजे अब तोगड़िया की जगह लेंगे। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 192 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से 131 वोट कोकजे के पक्ष में और 60 वोट राघव रेड्डी के पक्ष में पड़े। वहीं एक वोट अवैध करार दिया गया।

RSS से थी नाराजगी
राम मंदिर के मसले पर संसद के द्वारा कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े तोगड़िया काफी समय से आरएसएस और बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वहीं खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं। ऐसे में तोगड़िया या उनके करीबियों का चुना जाना पहले से भी असंभव माना जा रहा था। 29 अगस्त 1964 में वीएचपी की स्थापना हुई; इसके बाद आज पहली बार चुनाव के माध्यम से वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना गया है। वीएचपी के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने भी बताया कि विश्व हिंदू परिषद में चुनाव 52 साल में पहली बार हो रहा है। ये चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि एक वर्ग ने संगठन के पद में बदलाव की बात कही और दूसरे वर्ग ने पद छोड़ने से मना कर दिया।

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुला जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, अब हुई फरार

डिजिटल वैश्यावृत्ति, सोशल मीडिया बना आधार इस काले धंधे का पुलिस ने किया खुलासा

जो महिलाएं जींस पहनती हैं वे किन्नर बच्चे को जन्म देती और चरित्रहीन होती है

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#VishwaHinduParishadTogadiyaLostElection, #NewsVisionIndia, #HindiNewsVHPElectionSamachar,