मूर्ख बनाने में अखिलेश यादव जी, केजरीवाल के भी गुरु निकले - News Vision India

खबरे

मूर्ख बनाने में अखिलेश यादव जी, केजरीवाल के भी गुरु निकले

लखनऊ से स्टेट हेड न्यूज विजन उत्तर प्रदेश भानू मिश्रा की रिपोर्ट

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री "अखिलेश यादव" का, 'सरकारी आवास' खाली करने पर कहना है कि वो अभी 'लखनऊ' में किराए का फ्लैट खोज रहे हैं
और क्योंकि वो अभी तक अपने लिये घर नही बना पाए हैं! उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के लिए 2 वर्ष का समय दिया जाए !!
तो हमने सोचा कि चलो "चुनाव आयोग" की वेबसाइट भी एक बार देख लेते हैं कि अखिलेश यादव जी क्या वास्तव में इतने गरीब है? जब हमने खुद अखिलेश यादव द्वारा "चुनाव आयोग" को घोषित, उनकी सम्पत्ति देखी तो समझ आया कि असली "जुमलेबाजी" तो उनके सिवाय किसी और को आती ही नहीं है, उनके सामने तो सब छोटे प्रतीत होते हैं !

वास्तव में 'अखिलेश यादव' द्वारा स्वयं चुनाव आयोग को घोषित उनकी सपत्ति का विवरण देखेंगे तो पाएंगे कि अखिलेश यादव, कुल 8,84,83,492 करोड़ रूपये की सम्पत्ति के मालिक हैं !

अखिलेश यादव, झूठ बोल रहे हैं कि उनके पास लखनऊ में घर नहीं है, जबकि सच्चाई ये हैं कि लखनऊ में 71-71 लाख की दो रिहायशी बिल्डिंग उनके और उनकी पत्नी के नाम पर हैं !

अखिलेश की गाड़ियों का विवरण ये रहा,
20,16,000 की PAJERO गाड़ी जिसका नम्बर UP-32 CL-9099 है। 

अखिलेश  के पास,
76,015 का फोन उनके पास है।
17,085 का FURNITURE उनके पास है।
22,000 का SONY MUSIC SYSTEM उनके पास है।

59,76,687 के आभूषण 2774.674GM, मोती 203.75GM, हीरा 127.75CARET, उनकी पत्नी के पास हैं!! 

78,58,000 का कृषि भूमि Itawah, Nayakpur, Sunderpur, Sefai में अखिलेश जी के पास है।
3,60,000 का नजूल भूमि, Friends colony Itawa में अखिलेश जी के नाम पर है।

64,50,000 की वाणिज्यिक भवन Dilkusha M.G Road 31/93,1/2 में अखिलेश जी के पास है
और 67,50,000 की कमर्शियल बिल्डिंग Dilkusha M.G Road 31/93,1/2 स्थित अखिलेश जी की पत्नी के पास है।

71,00,000 की रिहायशी भवन Vikramaditya marg Lucknow 1/2(24191/-1/2) स्थित अखिलेश जी के नाम है।
71,00,000 की रिहायशी भवन Vikramaditya marg Lucknow 1/2(24191/-1/2) स्थित अखिलेश जी की पत्नी के नाम है।

अखिलेश यादव,  की बीमा पॉलिसी की लिस्ट ये रही,

63,80,000 Aviva Life Insurance,
1,19,122 Future Genral India Insurance,
5,53,345 LIC,
2,78,094 LIC,
10,00,000 Principal Mutual Fund,
4,97,212 Reliance Mutual Fund,
5,00,000 HSB Mutual fund,
40,000 The Milenium.

अखिलेश की पत्नी, की इंश्योरेंस पॉलिसी की लिस्ट ये है,

5,00,000 Aviva Insurance
6,03,744 BSLI
4,52,808 LIFE INSURANCE City Bank 

अखिलेश  के बॉन्ड्स शेयर्स और डिबेंचर्स के निवेश ये हैं,

14,86,300 Port folio Investment. 

अखिलेश  के बैंकों में जमा पैसे ये रहे,

21,22,737 R.B.S.Bank Lucknow,
2,43,020 Bank Of Baroda,, FDR Itawa,
58,216 Bank of Baroda,
20,021 Bank of Baroda,
23,683 Bank of Baroda,
9,380 HDFC Bank Itawa,
12,412 SBI,
23,09,298 SBI ,Parliament Br.
20,00,000 FDR Bank of Baroda,
22,59,666 FDR Bank of Baroda,
10,00,000 HDFC Bank Itawa.

अखिलेश की पत्नी के बैंकों में जमा पैसे ये हैं

22,59,666 Bank of Baroda FDR,
30,00,000 City Bank Lucknow,
10,00,000 HDFC Bank FDR,
14,46,892 ICICI Bank Lucknow,
22,770 HDFC BANK ITAWA,
2,04,891 CITY Bank lucknow,
4,543 Allahabad Bank,
22,198 Bank Of Baroda. 

अखिलेश के हाथ में मौजूद कैश की ये हैं
Rs 97,923.
अखिलेश कि पत्नी के पास कैश ये हैं 
Rs 2,00,553.

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#AkhileshYadavExCmUttarPradeshFinancialStatusByBhanuMishraNewsVision, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,