गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन का AC बंद यात्रियों ने रोकी ट्रेन, शिकायत करने पर RPF ने केस लगाने की दी धमकी - News Vision India

खबरे

गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन का AC बंद यात्रियों ने रोकी ट्रेन, शिकायत करने पर RPF ने केस लगाने की दी धमकी


जबलपुर। रेल्वे की बदइंतजामी की खबरें अब लोगों को खून के आंसू पिला रही है। यात्री श्री विनोद शर्मा जी ने बताया की दिनांक 18/6/2018 को जबलपुर से रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस की AC 3 कोच का AC बंद था. रेल प्रशासन को इसकी जानकारी थी बावजूद इसके ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। परेशानी होने पर यात्रियों ने ट्रेन कटनी जंक्शन पर रोक ली एवं हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक चले शोरशराबा के बीच ट्रेन दिल्ली के बढ़ा दी गई। लेकिन सुनवाई के लिए कोई नहीं आया।

ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर करीब 10 घंटे रही लेकिन उसका A C ठीक नही किया गया। 19/6/2018 को जब यह ट्रेन निज़ामुद्दीन स्टेशन से जबलपुर के लिए रवाना हुई तब B1 और B4 कोच के यात्रियों ने पुनः इसकी शिकायत की एवं ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। निज़ामुद्दीन स्टेशन में जब करीब 1 घंटे तक ट्रेन रुकी रही तब RPF बड़ी संख्या में आ गई और यात्रियों को कोच के अंदर जाने के लिए धमकाने लगे। काफी गहमागहमी और हंगामे के बाद भी रेल्वे का कोई भी जिम्मेदार अफसर वहा नही पहुँचा। अंततः रेल्वे पुलिस ने अवैधानिक तरीके से बहुत ही गैरजिम्मेदाराना ढंग से यात्रियों की समस्या हल किये बिना ट्रेन आगे बढ़ा दी।

इस पूरे मामले को पैसेंजर्स ने रेल्वे बोर्ड के सामने रखा है एवं मामले की निष्पक्ष जांच कराने मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

कैमरामैन कृष्णा के साथ डॉ सिराज़ खान की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#GondwanaExpressTrainACFailsRPFThreatenPublic, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #IndianRailway,