हज 2018 के हज यात्रियों का प्रशझण कार्यक्रम: फिरोजाबाद - News Vision India

खबरे

हज 2018 के हज यात्रियों का प्रशझण कार्यक्रम: फिरोजाबाद

Hajj Society Program Organized Firozabad Uttar Pradesh

फिरोजाबाद: बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार दुबारा अधिकृत केंद्र इस्लामिक सेंटर मदीना कॉलोनी फीरोजाबाद में सन 2018 में हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिझण शिबीर एव टीका कारण का आयोजन हुआ जिस में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एसके दीक्षित (मुख्यचीक्त्सा अधिकारी फीरोजबाद थे ) औऱ मुफ्ती अकरम मुस्तफा ज़िला हज टेंनर था हज कौडीनेटर व मस्टर ट्रेनर एम एम यकूबी उपस्थित थे इस अवसर पर विस्जिट अतिथि श्री एस के दीक्षित मुख्य चिकित्सा अधिकारी फीरोजाबाद ने कहा की इस पवित्र यात्रा पर आप सब को शुभकामनाएं उन्होंने कहा की बहा पर जाकर देश व प्रदेश तथा ज़िले के लिये अमन चैन व शांति की प्राथना करें भगवान आप की यात्रा को आसान करें औऱ साकुशल अपनी थीर्त यात्रा से आपने घरों को वापस आयें इस अवश्य पर उन्होंने हज यात्रियों को एहराम की चादरें भेंट की इस से पहले पूर्व सभासद श्री रेहान दुबारा फीता काट कर प्रोग्राम का शुभआरम्भ किया इस अवसर पर पूर्व सभा सभासद श्री रेहाआन ने कहा की हज यात्रा ऐसु ऐसे देश में होती है जहां की भाषा रहन सहन हमारे देश से अलग होती है इस अवसर पर हज ट्रनर व अबूरहरहा हाई स्कूल के प्रधानचार्य ने कहा की हज एक ऐसा फरीजा है जो जिन्दगी में एक बार होता है हर मुसलमान की तमन्ना होती है की में एक बार आपने रब का घर औऱ आपने सरकार मुहम्मद साहब का घर ज़रूर देखूँ आप मुबारकबाद के पात्र है की अल्लाह के घर से ऐसे लोटेगा जैसे की आज़ हीं के दिन उसने मा के पेट से जन्म लिया हो उस के अगले पीचेल सारे गुनाह माफ हो जाते है  उन्होंने कहा की बो दुआ की कबुलीयत का घर है बहा जाकर दुओ का अहीत्माम करें वेश रूप से मुल्क व प्रदेश व शहर के लिये दुआ करें अल्लाह इस मुल्क में भाईचारा कायम करें उन्होंने बताया की इस वर्ष 154 लोगों ने आवेदन किया था जिस में 139 लोगों का चयन हुआ था जिस में 15 हज यात्रियों ने किसी वजह से अपना आवेदन निरस्त करा दिया अब 139 हज यात्रि हज की यात्रा करेंगे जिन में 75 पुरुष व 64 महिलाएं होगी इस अवसर पर हज ट्र्नर व हज कौडीनेटर व मास्टर ट्रनर ऑफ इंडिया आलम मुस्तफा यकूबी ने कहा हज 2018 में हज पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण स्लाइड दुबारा प्रभावी तौर पर कराया औऱ क्न्द्रीय हज कमेटी के दिशा निर्देशो तथा साउदी सरकार की पोलेसी के बारे में विशेष रूप से बताया औऱ हज यात्रियों से आहवान किया की वो गत वर्ष होने वाले असुविधाएं को ध्यान में रखते हुये दिमागी औऱ जिस्मानी तौर पर तयार होकर यात्रा करें उन्होंने कहा की हज केनद्रीय हज कमेटी दुबारा अनिवार्य कर दिया गया है जिस का प्रमाण पत्र केंद्रीय हज कमेटी दुबारा दिया जाता है इस लिये हज यात्री प्रशिझण का प्रमाण पत्र लेकर हीं यात्रा करें  शामिल रहे लोग हाजी रशीद इमरान राही मोहम्मद जावेद अफाक अली मोहम्मद अयाज ग़ुलाम अब्बास वसीम कुरेशी मोहम्मद अयाज ख़ालिद अरशद शुजा जाकिर आदि !

मोहम्मद हुजैफा न्यूज़ विज़न ज़िला फीरोजाबाद 

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#HajjSocietyProgramOrganizedFirozabadUP, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #FirozabadUttarPradesh,