Gadget Trick कैसे चेक करे की आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है की नहीँ - News Vision India

खबरे

Gadget Trick कैसे चेक करे की आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है की नहीँ


How To Check Are You Blocked In WhatsApp
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार ही नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया है जिससे यह पता लगाया जा सके की व्हाट्सएप पर आपको किसने ब्लॉक किया है। इसके बावजूद भी आप इसका पता लगा सकते हैं। तो चलिए आपको इन तरीकों के बारे में भी बता देते हैँ।

लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेट्स करें चेक:

अगर आपको शक है कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो उसकी चैट विंडो पर जाकर लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेट्स चेक करें। अगर आप ब्लॉक्ड हैं तो यहां आपको लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेट्स नहीं दिखाई देगा।

प्रोफाइल फोटो:

अगर आप ब्लॉक्ड हैं तो आपको जिसने भी ब्लॉक किया है उसकी प्रोफाइल फोटो दिखाई नहीं देगी। और अगर आपको प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही है तो समझ लीजिए आप ब्लॉक नहीं है।

मैसेज पर टिक करें चेक:

व्हाट्सएप के ब्लू टिक के फीचर ने इसे आसान बना दिया है। आपको जिस भी व्यक्ति पर शक है कि उसने आपको ब्लॉक किया है तो उसे मैसेज करें और यह चेक करें कि मैसेज डिलीवर होता है या नहीं। साथ ही ब्लू टिक आता है या नहीं। अगर मैसेज भेजने के बाद आपके मैसेज पर एक टिक आता है तो समझ लीजिए कि आपको उस व्यक्ति ने ब्लॉक किया हुआ है।

व्हाट्सएप कॉल करें ट्राई:

आप उस व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल करके भी देख सकते हैं। अगर कॉल कनेक्ट हो जाती है तो आप ब्लॉक नहीं है। वहीं, अगर कॉल कनेक्ट नहीं होती है तो आपको ब्लॉक किया हुआ है।

ग्रुप टेस्ट:

एक ग्रुप बनाइए और उसमें कुछ दोस्तों को एड करें। अब उस व्यक्ति को एड करें जिस पर आपको शक है। अगर आपको उस व्यक्ति ने ब्लॉक किया हुआ है तो आपको पास you don’t have the authorization to add them का मैसेज आएगा।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#HowToCheckAreYouBlockedInWhatsApp, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #GadgetWhatsappNews,