पुलिस की मौजूदगी में एक इंसान को जानवरों की तरह सड़क पर घसीटा - News Vision India

खबरे

पुलिस की मौजूदगी में एक इंसान को जानवरों की तरह सड़क पर घसीटा

Human Rights Violation In Presence Of Uttar Pradesh Police

सोशल मीडिया के जमाने में हम हर दिन कई तस्वीरें देखते हैं और आगे बढ़ जाते हैं लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो आगे बढ़ने नहीं देतीं. राजधानी से 65 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की ये एक ऐसी ही तस्वीर है.

हापुड़ जिले में मोहम्मद क़ासिम और 60 साल के एक बुजुर्ग समीउद्दीन को भीड़ ने गाय चुरा कर काटने के नाम पर मारा. अस्पताल पहुंचने से पहले मोहम्मद कासिम की मौत हो गई जबकि समीउद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस एफ़आईआर में इसे 'रोड रेज' का मामला बताया गया है.

अब बात इस दर्दनाक तस्वीर की. खून से लथपथ जिस इंसान को चार लोग हाथ-पैर पकड़ कर लटकाते ले जा रहे हैं, वो मोहम्मद कासिम ही है. पुलिस की मौजूदगी में घायल मोहम्मद कासिम को जिस तरीके से ले जाया जा रहा है वो हमारे सिस्टम के मर चुके होने का जीता-जागता सबूत है. इस तस्वीर को गौर से देखिए तो मन बैठने लगता है. दिमाग गुस्से से भनभनाने लगता है.

ऐसा लगता है कि अगर व्यवस्था में थोड़ी जान बची होती तो उससे चीख-चीख के सवाल करते. पूछते कि क्या मानवाधिकार का नाम सुना है? क्या अब हम इस लायक भी नहीं बचे हैं कि आम मानवीय व्यवहारों का पालन कर सकें? क्या हम किसी घायल इंसान को अस्पताल ऐसे पहुंचाते हैं? क्या हम किसी मृत शरीर को श्मशान ऐसे ले जाते हैं?

लेकिन ये सवाल पूछें किससे? पुलिस से पूछ नहीं सकते क्योंकि बिना कोई जांच-पड़ताल किए उसने इस मामले को 'रोड रेज' बता दिया. वो खुद इस फोटो की एक अहम किरदार है. इस दर्दनाक तस्वीर में सबसे आगे पुलिस के ही लोग हैं. उनके पीछे ही मानवता के हाथ-पैर पकड़कर घसीटा जा रहा है. इस पुलिस वाले को तस्वीर की ताकत का भी अंदाजा है और इसीलिए वो तस्वीर लेने वाले को रोक भी रहा है.

रही बात बड़े बाबुओं की, नेताओं की तो वो फिलहाल योगा करने-करवाने और फिटनेस चैलेंज लेने-देने में व्यस्त हैं. उन्हें इन सवालों की परवाह भी नहीं है शायद. तस्वीर उन तक पहुंचेगी तो कोई बयान दे देंगे. थोड़ा दुख जाहिर कर देंगे. ये भी हो सकता है कि कुछ न कहें, चुप रहें.

लेकिन फिलहाल जो तस्वीर हापुड़ से आई है उसे लेकर कोई खास हो-हल्ला नहीं मच रहा है. मानवाधिकार के लिए काम करने वाली संस्थाएं भी चुप हैं. पुलिस व्यवस्था भी शांत है.

हां, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे लेकर अपनी छाती पीट रहे हैं लेकिन जिनकी असल जवाबदेही है वो फिलहाल विश्व में योग की अलख जगाने में व्यस्त हैं. उनकी व्यस्तता खत्म हो तो कुछ सवाल-जवाब हो.

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#HumanRightsViolationInPresenceOfPolice, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #UttarPradeshNews,