केंद्रीय लोक सेवक को भ्रष्टाचार पर 4 साल की सजा सीबीआई न्यायालय - News Vision India

खबरे

केंद्रीय लोक सेवक को भ्रष्टाचार पर 4 साल की सजा सीबीआई न्यायालय

central public servant punished for 4 years
केंद्रीय लोक सेवक को भ्रष्टाचार पर 4 साल की सजासीबीआई न्यायालय

₹30000 की टेंडर आवंटन पर प्राप्त की गई रिश्वत पर जबलपुर की सीबीआई न्यायालय ने केंद्रीय कर्मचारी अर्थात लोकसेवक सहेंद्र कुमार सिन्हा उम्र 64 वर्ष जो सेवानिवृत्त है मुख्य प्रबंधक एसईसीएल सोहागपुर धनपुरी जिला शहडोल में बतौर मुख्य प्रबंधक सिविल वर्क पदस्थ रहा है जिसने तिरुपति कंट्रक्शन के पक्ष में रोड रिपेयरिंग वर्क का वर्क आर्डर ₹30000 अवैधानिक रूप से परितोषण के रूप में मांगा था और प्राप्त होने पर उसे वर्ष 2011 माह सितंबर में 5000000 रुपए की मूल्य के लगभग का सिविल वर्क का टेंडर अलॉट किया था इस पूरे घटनाक्रम में अभियुक्त सहेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने अधीनस्थों पर भी अवैधानिक रूप से प्रभाव डालते हुए अन्य सभी टेंडर आवेदकों के टेंडर रिजेक्ट किए और अपनी पसंदीदा रिश्वत का भुगतान करने वाली फर्म को टेंडर आवंटित किया

इस शिकायत के पूरे घटनाक्रम में प्रारंभिक रूप से शुरू की गई कार्यवाही पर अभियुक्त ने सारे टेंडर संबंधित दस्तावेज इंडियन टॉयलेट में फ्लश कर दिए साथ ही भारतीय मुद्रा याने करेंसी को भी फ़्लश करने का घिनौना अपराध किया है जिस पर माननीय न्यायालय ने अभियोग पत्र में सीबीआई के द्वारा धारा 511 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण में कार्यवाही को उचित माना,  साथ ही सबूतों साक्षयों को नष्ट करने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत अतिरिक्त कार्यवाही हेतु सीबीआई ने अभियोग पत्र तैयार किया,  साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 13 खंड 1 एवं 13 खंड 2 के तहत कार्यवाही अभियोग पत्र में संधारित की गई,  जिसके आधार पर अभियुक्त सहेंद्र कुमार को सीबीआई की विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल के द्वारा 4 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया और ₹90000 जुर्माना भी ठोका इसके पहले 5 दिन यह अभियुक्त न्यायिक हिरासत जेल में रह चुका है बाकी शेष 4 वर्षों का सश्रम कारावास भुगतना बाकी है

भ्रष्ट लोक सेवा को पर अगर इसी प्रकार से कार्यवाही होती रहे और उनके पदीय कार्यक्रमों पर पारदर्शिता के साथ मॉनिटरिंग की जाए तो ऐसे कई और रहस्य खुल सकते हैं


#centralpublicservantpunishedfor4years, #scelltdshahdol