बच्चे समाज व देश के भविष्य हैं, वे अपने अन्दर अहंकार को न आने दें-डीएम - News Vision India

खबरे

बच्चे समाज व देश के भविष्य हैं, वे अपने अन्दर अहंकार को न आने दें-डीएम

DM Honored Students Sultanpur Uttar Pradesh

सुलतानपुर: जिलाधिकारी द्वारा 51 मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान जिलाधिकारी विवेक ने कहा कि बच्चे समाज व देश के भविष्य हैं, वे अपने अन्दर अहंकार को न आने दें विद्यार्थी का गुण विनम्रता होता है और जो जितना विनम्र होता है वह उतना अधिक सीखता है।

जिलाधिकारी ने आज यहां सेम्फोर्ड विद्यालय में अमर उजाला भविष्य ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के 51 मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो मेधावी बच्चे सम्मानित हुए हैं वे अपने अन्दर अहंकार को न आने दें, अहंकार ज्ञान में सबसे बड़ी बाधा होती है जिस समय व्यक्ति के अन्दर अहंकार आ जाता है, उसी समय उसका विकास रूक जाता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज व देश का भविष्य बच्चे हैं.

मेधावी बच्चे अपने माता -पिता व गुरूजनों के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस सम्मान समारोह से वंचित रह गए हैं, वे अपने परिश्रम के बल पर भविष्य में और बड़ा सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सफलता - असफलता का गहरा सम्बन्ध है और ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

सभी लोग असफलताओं से जूझकर ही सफलता की शिखर पर पहुंचते हैं। जिलाधिकारी ने आज अमर उजाला ज्योति सम्मान समारोह में हाईस्कूल के यूपी बोर्ड के 15, सीबीएसई के 12, आईसीएसई के 05 तथा इण्टरमीडिएट यूपी बोर्ड के 14, सीबीएसई बोर्ड के 05 इस प्रकार कुल 51 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आईएएस की प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बच्चों को टिप्स भी दिए।

इस अवसर पर:- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर जेपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने भी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#DMHonoredStudentsSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #SultanpurUttarPradesh,