डी एम व एस पी ऑफिस के सामने ही फल फूल रहा था नशे का कारोबार - News Vision India

खबरे

डी एम व एस पी ऑफिस के सामने ही फल फूल रहा था नशे का कारोबार


सुल्तानपुर जिले में नशे का कारोबार सर चढ़ कर बोल ही रहा था, पर हद तो आज तब हो गई, जब नशे के कारोबारी खुलेआम स्मैक व् चरस का धंधा वह भी कंही और नहीं बल्कि जिलाधिकारी कार्यलय के सामने व् पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही कर रहे है. न तो किसी का डर न ही पुलिस वालो का खौफ. लगता ऐसा है जैसे पुलिस वालो को स्मैक के कारोबारी हफ्ता देते है.

जी हाँ तस्वीर में आप साफ़ तौर पर देख सकते है की जिलाधिकारी कार्यालय के बगल ही एक महिला स्मैक की दूकान धरल्ले से चला रही है, और उसके ग्राहक भी आराम से खरीद कर रहे है और किसी का भी डर नहीं है वही दूसरे तरफ जिले की पुलिस लाख कोशिस करती है इन नशे के कारोबारी को पकड़ने की लेकिन आज तक कोई भी कारोबारी इनके गिरफ्त में नहीं आया और आएगा क्यों ये सबके दिमाक में यह बात गूंज रही है.

लेकिन इन नशे के सौदागरों से आजिज आकर भीड़ में एक युवक ने तत्काल पुलिस को सुचना दी तब जाकर पुलिस आई और महिला समेत युवक को हिरासत में ले गयी और कोतवाली में बंद कर दिया लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं होती है कि इन नशे के कारोबारियों पर पुलिस लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है क्या इनकी मोटी कमाई का बड़ा हिस्सा जाता है क्या इन अधिकारियों के पास या कोई और बात यह तो तो जिले के उच्यअधिकारी ही जाने।

भानु मिश्रा स्टेट हेड व अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश से खास रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#DrugsSellersIncreasingSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #DrugsNarcotics,