बलिका शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बैठक का समापन, अस्तित्व समेट कर खुद मैं तेरा, जग में नाम कमाऊंगी - News Vision India

खबरे

बलिका शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बैठक का समापन, अस्तित्व समेट कर खुद मैं तेरा, जग में नाम कमाऊंगी

Girl Child Education Seminar Sultanpur Uttar Pradesh

सुलतानपुर। बालिका शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सह प्रमुख अर्चना अवस्थी ने बालिका शिक्षा परिषद की बैठक के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिका समृद्धि के लिए विद्यालय परिवार के बडे़-बुजुर्गो के साथ विमश करें। आज बालिकाएं हर क्षेत्र में सफलता के कार्य कर रही है। इनके समृद्धि के लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा।

नगर के शाहगंज स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में बालिका शिक्षा परिषद की काशी प्रान्त के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दो दिवसीय बैठक का आज समापन हो गया। इस अवसर पर श्रीमती अवस्थी ने कहा कि बालिकाओं के विकास के लिए स्कूल के शिक्षक उनकी मूल समस्याओं से परिचित होने के लिए परिजनों के साथ विचार विमर्श करें जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। बालिका शिक्षा प्रभारी उमाशंकर मिश्र ने कहा कि बालिकाओं की समृद्धि के लिए बालिका विद्यालयों के शिक्षिकाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा उनके साथ बैठकें कर बालिका समृद्धि के उपाय ढूढ़े जा रहे हैं। अतिथियों का परिचय व स्वागत प्रधानाचार्या कुसुम सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मिश्रा ने बेटियां माॅं की परछायी होती हैं, माॅं मैं तेरी बेटी हूँ, तेरा मान बढ़ाऊंगी, अस्तित्व समेट कर खुद मैं तेरा, जग में नाम कमाऊंगी। की पंक्तियों के साथ बेटियाॅं की समृद्धि की आवश्यकता पर प्रकाश भी डाला।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#GirlChildEducationSeminarSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #SultanpurUttarPradesh,