सुलतानपुर जनपद मे हो रहा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कौन है जिम्मेदार? - News Vision India

खबरे

सुलतानपुर जनपद मे हो रहा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कौन है जिम्मेदार?

Indian Flag Insulted Sultanpur Uttar Pradesh

जिले में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान


सुल्तानपुर भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलेआम कर रहे हैं, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर जैसे राज्य में तिरंगा फहराने की बात करते हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में नगरपालिका के अंदर खुलेआम तिरंगे का अपमान किया जा रहा है,

भगवा ध्वज फहराने वाली पार्टी राष्ट्रीय ध्वज का कर रही नजर अंदाज

जिला हो या प्रदेश पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भगवा रंग चढ़ाने में पीछे नहीं हटते उन की आन-बान-शान कहीं घट ना जाए इस वजह से सरकारी बिल्डिंगों को सरकारी संस्थाओं को बनाते हैं, निशाना बिल्डिंगों के दीवाल को भगवा मय करने में पीछे नहीं हटते पार्टी के नेता वही जिले में भूल जाते हैं राष्ट्रीय ध्वज को

भारतीय जनता पार्टी की नेता

नगर पालिका चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता जयसवाल है, जो कि अपने कार्यों में इतनी ज्यादा ब्यस्त है, जिसके कारण उनको यह दिखाई नहीं दे रहा है, कि नगरपालिका के अंदर जो राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगा हुआ है, वाह फट गया है, व पुराना हो गया है जिसको तत्काल प्रभाव से उतरवाकर सम्मान पूर्वक बदलकर नया तिरंगा लगाया जाए.

आन बान शान कहे जाने वाले भारत के राष्ट्रीय ध्वज का इस तरीके से अपमान जिले में किया जा रहा है

जिसका सिर्फ और सिर्फ नगरपालिका जिम्मेदार है

१.    आखिर किसने दिया यह अधिकार संविधान के विपरीत जाने का

२.    आखिर किसने कहा नगरपालिका के अंदर तिरंगा फहराने को

३.    आखिर किसने रोका नगरपालिका के अंदर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारने से इन सब के पीछे कौन है जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के नेता या फिर नगर पालिका चेयरमैन या फिर जिले की जनता कौन देगा इसका जवाब, अगर यह संविधान के अनुच्छेद में लिखा है, यह अधिकार है कि 24 घंटे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाए.

४.    आखिर क्यों जिलाधिकारी कार्यालय में तिरंगा नहीं लगा ५.पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तिरंगा नहीं लगा 

शहर से लेकर ग्रामीण विद्यालयों तक शाम ढलते ही तिरंगा उतरवा दिया जाता है

सम्मान पूर्वक उसे रख दिया जाता है, समय-समय पर झंडारोहण किया जाता है, कई बार नगर पालिका चेयरमैन को व नगर के सभासदों को अवगत भी कराया गया है,
लेकिन अपने कार्यों में मशगूल हैं इस तरह से कि उनको नगरपालिका के अंदर लगे राष्ट्रीय ध्वज भारतीय तिरंगा दिखाई नहीं दे रहा है.

लखनऊ सुलतानपुर से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की विशेष रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#IndianFlagInsultedSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,