रुधौली नगर पंचायत भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रूधौली आमी नदी को स्वच्छ रखने के लिए समाज सेवक कार्य कर रहे हैं - News Vision India

खबरे

रुधौली नगर पंचायत भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रूधौली आमी नदी को स्वच्छ रखने के लिए समाज सेवक कार्य कर रहे हैं

Social Workers Cleaning Basti Uttar Pradesh
खबर रुधौली नगर पंचायत भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत रुधौली आमी नदी को स्वच्छ रखने के लिए समाज सेवक कार्य कर रहे हैं और रुधौली आमी नदी को दूषित होने से बचाया जा रहा है पर कुछ दिनों से पर कुछ महीनों से रुधौली की कचड़ा आमी नदी के किनारे कर दिया जा रहा है जो पूरे रुधौली शहर का है रुधौली नगर पंचायत के सक्षम अधिकारी को जब यहां की जनता इस बारे में सूचित करने गई तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की जब रुधौली के नगर अध्यक्ष धीरे से निषाद को फेस बात को बताया गया उन्होंने भी कोई कार्य नहीं किया और आमी नदी के किनारे आमी नदी के किनारे श्मशान घाट भी स्थित है और लोगों को यहां पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है तब रुदौली की जनता इस समस्या को लेकर आज तहसील पर पहुंची तो रुधौली तहसील दार मौके और नगर पंचायत के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पर पहुंच कर क्षेत्र का हाल देखा और उन्होंने आश्वासन दिया है की कुछ दिनों में इसका हल ढूंढ लिया जाएगा अगर दिन ऐसा ही चलता गया कूड़ा अंबार लगता गया तो आने वाले दिनों में रुधौली की आमी नदी फिर से दूषित हो जाएगी क्षेत्र के समाजसेवी महेंद्र त्रिपाठी राजकुमार सोनी सुजीत सोनी पंकज आदित्य एवं और साथी गण आमी बचाओ और स्वच्छ रुधौली सुंदर रुधौली का जो सपना है उसको साकार कर रहे हैं    

रिपोर्ट सुशील शर्मा बस्ती यूपी

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#SocialWorkersCleaningBastiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #BastiUttarPradesh,