शौचालयों में भरे हैं भूसा और कंडे, शौचालय का अभी तक पैसा नहीं मिला - News Vision India

खबरे

शौचालयों में भरे हैं भूसा और कंडे, शौचालय का अभी तक पैसा नहीं मिला

ईसागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आकलोन मैं मॉर्निंग मैं स्वच्छता अभियान की टीम ने जाकर देखा तो वहां पर लोग खुले में शौच के लिए जाते नजर आए जिनको प्रेरकों द्वारा समझाइश दी गई कि खुले में शौच जाने से कई खतरनाक बीमारियां पैदा होती हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को शौचालय का अभी तक पैसा नहीं मिला जिससे हम लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं एवं शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है शौच के लिए पानी ज्यादा चाहिए इसलिए हम शौच के लिए बाहर जाते हैं.

यह कैसा स्वच्छता अभियान शौचालय में नहीं है पानी लोग हो रहे हैं परेशान शौचालय तो बना लिया निजी पैसों से लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक पैसा नहीं दिया आगे क्या होगा स्वच्छता अभियान का.

आज ग्राम पंचायत आकलोन में मॉर्निंग फॉलोअप किया गया जिसमें प्रेरक अरुण कुशवाह एवंह विदिशा से आए हुए विशेष्ठ प्रेरक वन्दना राठौर द्वारा लोगों को खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया एवं शौचालयों का निरीक्षण किया कई शौचालय में भुसा पाया गया.

वाइट: अरुण कुशवाह स्वच्छता अभियान प्रेरक

बाइट: कु बंदना राठौर - स्वच्छता अभियान प्रेरक

ईसागढ़ से शरीफ खान की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#RealityOfToiletsMadeAndStillMoneyNotGivenToVillegers, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #IsaGarhMadhyaPradesh,