व्यापम ऑनलाइन 4 को 4 साल की जेल, भर्ती घोटाला में पहली सजा, मध्य प्रदेश - News Vision India

खबरे

व्यापम ऑनलाइन 4 को 4 साल की जेल, भर्ती घोटाला में पहली सजा, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यापम घोटाले में आज न्यायाधीश  श्रीमान एस एस परमार विशेष न्यायाधीश सीबीआई ने व्यापम घोटाले की एक फाइल में चार आरोपियों को 4 साल के कारावास की जबलपुर की पहली सजा सुनाई ऑनलाइन भरे गए फार्म में दीपक जाटव की फोटो और उसके सभी योग्यता प्रमाणित दस्तावेज संलग्न थे परंतु भागीरथ जाटव ने अपने बेटे दीपक जाटव के सलेक्शन के लिए विभागीय अफसरों से सांठगांठ कर ₹2,00,000 प्रति भर्ती की सेटिंग की थी जिसमें ₹25,000 एडवांस का भुगतान किया गया था दीपक जाटव के द्वारा एग्जाम नहीं दिया गया उसके एग्जाम तिथि के दिन उसकी जगह पर एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मी नारायण की फोटो और अंगूठे के निशान प्राप्त हुए लक्ष्मीनारायण दीपक जाटव की जगह बैठकर एग्जाम दे रहा था 

यह रहस्य अपने आप में व्यस्त रह गया परंतु यह गोलमाल उस दिन उजागर हुआ जिस दिन इंटरव्यू में दीपक यादव की फोटो और हस्ताक्षर का मेल नहीं हुआ इंटरव्यू लेने वाले अधिकारियों ने बताया कि एग्जाम शीट में न दीपक जाटव के हस्ताक्षर हैं ना ही उसकी फोटो का मेल है तत्काल प्रभाव से अधिकारियों के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई पुलिस के द्वारा तत्काल प्रभाव से मामले को जांच में लिया गया इसके बाद इस प्रकार की जानकारी एसटीएफ के द्वारा की गई फिर कुछ समय उपरांत इस पूरे प्रकरण के हाईलाइट होने के बाद पूरा मामला सीबीआई द्वारा जांच विवेचना में लिया गया इस जहां में सभी भ्रष्ट अधिकारियों अभ्यर्थियों को विशेष रूप से पात्र बनाया गया जिसमें करप्शन और फर्जी दस्तावेजों पर एग्जाम क्वालीफाई करने की फिराक में रहे सभी संबंधितों को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधी बनाया गया सीबीआई के द्वारा प्रस्तुत अभियोग पत्र में शासन की तरफ से पवन पाठक अधिवक्ता के द्वारा पैरवी की गई जिसमें इन सभी चारों आरोपियों को 4 साल की सजा डंडारी सुनाया गया जुर्माना भी लगाया गया.

जबलपुर से डॉ. सिराज़ खान की रिपोर्ट


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#VyapamCaseAccusedConvictedByCourtSentTo4YearsJail, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #VyapamSpecialCourtMadhyaPradesh,