क्या कांग्रेस इस तरह मध्यप्रदेश का चुनाव जीतने की सोच रहीं है? - News Vision India

खबरे

क्या कांग्रेस इस तरह मध्यप्रदेश का चुनाव जीतने की सोच रहीं है?

कांग्रेस पार्टी को चुनाव से ज़्यादा अपनीं पार्टी के नेताओं के आपसी मनमुटाव मिटाने या ख़तम करने पर ध्यान देना चाहिएं और अगर पार्टी ने इस पर काबू कर लिया तो चुनाव तो अपने आप ही जीत जाएगीं. पर ये होगा कैसे???

दतिया में कांग्रेस की गोपनीय बैठक का हंगामे दार वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में महाराष्ट्र आई कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड के सामने मंच पर मौजूद कांग्रेसीयो से मंच की नीचे बैठे कांग्रेसी भिड़ रहे है। मामला ऊपर नीचे का ही है.

नीचे बैठे कांग्रेसियों में मुरारीलाल गुप्ता के समर्थकों का आरोप था जो काम नही कर रहे है। उनको मंच पर जगह दी जा रही है कांग्रेस उनका संम्मान भी कर रही है। काम करने वाले नीचे वैठे है।

Can Congress Win Madhya Pradesh State Election
यह सब कांग्रेस की गोपनीय बैठक गहोई बाटिका में थी उसी दौरान हंगामा हुआ।

पीसीसी सदस्य मुरारी लाल गुप्ता के समर्थक भड़के, मंच पर बैठे नेताओं पर लगाया पक्षपात करने का आरोप, कुर्सियां भी लहराईं
हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह और पर्यवेक्षक दीपेंद्र सारासर को मंच से नीचे उतरकर कार्यकर्ताओं को शांत कराना पड़ा।

अंत में जब प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड़ ने माइक संभाला तो कार्यकर्ताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन नहीं तो फिर नहीं चलेगा।

मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र विधायक एवं प्रदेश प्रभारी वर्षा गायकवाड़ मौजूद रहीं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, संभाग प्रभारी राहुल राय, डबरा विधायक इमरती देवी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा और कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र खरे मौजूद रहे।

दो पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान होने से भड़के समर्थक
कार्यक्रम के दौरान संचालन कर रहे जिला प्रभारी दीपेंद्र सारासर ने पार्टी में अच्छा काम कर रहे पूर्व शहर अध्यक्ष अन्नू पठान और पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष केपी यादव को मंच पर सम्मानित होने के लिए बुलाया। जैसे ही दोनों पूर्व अध्यक्ष मंच पर बैठे, मंच से नीचे बैठे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप दांगी यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि पीसीसी सदस्य मुरारीलाल गुप्ता पिछले दो महीने से जनजागरण यात्रा चलाकर काम कर रहे हैं। उनका सम्मान नहीं किया गया है।

टिकट चयन को लेकर भी उठाए सवाल
बैठक के दौरान स्थानीय नेताओं ने माइक के जरिए अपनी बात रखी।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#CanCongressWinMadhyaPradeshStateElection, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,