क्रिकेट की पिच पर उतरे न्यायाधीश, कोर्ट रूम के बाहर मैदान में लगाये चौके छक्के - News Vision India

खबरे

क्रिकेट की पिच पर उतरे न्यायाधीश, कोर्ट रूम के बाहर मैदान में लगाये चौके छक्के

Cricket Match Between Judges And Media News Vision
मीडिया इलेवन के साथ न्यायाधीश इलेवन का हुआ मैत्री मैच

जस्टिस फहीम अनवर, एस पी अमित सिंह भी उतरे मैदान पर

न्यूज़ विज़न ग्रुप ने किया आयोजन

Cricket Match Between Judges And Media News Vision
जबलपुर। ये पीले और लाल रंग की जर्सी पहने खिलाड़ियों को देख कर आप लोगो  लग रहा हो कि ये कोई आम खिलाड़ी हैं तो आप गलत है, ये कोई आम खिलाड़ी नही है ये वो है वर्ग से है जिनके पास आप न्याय की आस में कभी न कभी जाते ही हो जी है हम तस्वीर से पर्दा उठा देते हैं पीली जर्सी पहने ये वो पत्रकार हैं जो आपकी मदत करने को अक्सर तैयार रहते हैं और रेड जर्सी पहने ये वो न्यायाधीश गण है जो हर परेशानी को दूर कर के सच्चा न्याय प्रदान करते हैं 

Cricket Match Between Judges And Media News Vision
लेकिन ये आज यहाँ खुद जीत के लिए इस मैदान पर जंग लड़ रहे हैं यहाँ मीडिया इलेवन औऱ न्यायाधीश इलेवन के बीच मैच हो रहा है, ये खिलाड़ी अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार है, न्यूज़ विज़न ग्रुप के डायरेक्टर पत्रकार डॉ सिराज खान 2 साल से ये मैत्री क्रिकेट मैच करा रहे हैं इस साल भी 15 अगस्त आजादी के पर्व के दिन यहाँ क्रिकेट मैच हुआ तो अलग ही नजारा नजर आया, न्यायाधीश इलेवन ने यहाँ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया इसके पहले 4 मैच लगातार विजयी होती आई 

Cricket Match Between Judges And Media News Vision
न्यायाधीश इलेवन की टीम इस पर भी मीडिया टीम को हराने के इरादे से ही पहुँची थी लेकिन मैदान में इनके खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आये 15 ओवर के मैच में मीडिया इलेवन के कैप्टन राशिद खान ने न्यायाधीश इलेवन के बल्लेबाजो को रनों के लिए तरसा दियाउनकी गेंदबाजी की धार इतनी तेज थी की आधी टीम को उन्होंने अकेले ही पविलियन भेज दिया

ओपेनिंग करने उतरे जस्टिस फहीम अनवर साहब ने एक अच्छी शुरुआत टीम को दी लेकिन अन्य बैट्समेन रनों के लिए तड़पते रहे, न्यायाधीश इलेवन की तरफ से कैप्टेन एजाज अहमद, अरविंद सिंह, आशीष ताम्रकार, यशपाल सिंह, मनीष जी ने टीम को 152 रन तक पहुँचा दिया

Cricket Match Between Judges And Media News Vision
इस बीच मैदान में उतरे जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, ऐड एसपी दीपक शुक्ला और राजेश त्रिपाठी भी बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन ज्यादा देर तक मैदान में न टिक सके एस पी अमित सिंह और एड एस पी दीपक शुक्ला मैदान में उतरे तो खतरनाक इरादों को ले कर लेकिन पीच की नमी को न पहचान सके और दोनों ही बल्लेबाज सीमा रेखा के पास कैच आउट हो गए।

दूसरी ओर मीडिया टीम कि शुरुआत बहुत बेहतर हुई ओपनर विवेक तिवारी और अमित नामदेव ने 27 रन की साझेदारी कर की जीत की इबारत लिख दी, 27 रन स्क्रोर पर विवेक का पहला विकेट गिरा उसके लेकिन अमित टिके रहे और जब वो आउट हुए तो टीम 35 रन बना चुकी थी इसके बाद अन्य बल्लेबाज ने आसानी से ये रन मैच 3 विकेट से जीत लिया।

इस मैच की गरिमा को बढ़ाने के लिए हाई कोर्ट के जस्टिस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ,इसके साथ ही एसपी अमित सिंह ने मैदान पर उतर कर एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया,ये अनोखा आंदोलन मध्यप्रदेश में चर्चित रहा है इस बीच आजादी के पर्व पर शांति की कामना के लिए गुब्बारे भी उड़ाये गए। उत्साह और उमंग के बीच इस मैच ने एकता और समन्वय का नया संदेश दिया।मैच के मेन ऑफ दी मैच अमित नामदेव रहे वही बेस्ट गेंदबाज का खिताब 5 विकेट लेने पर राशिद खान को दिया गया।

Special Thanks To Dr. Siraj Khan For Organizing This Match

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#CricketMatchBetweenJudgesAndMediaNewsVision, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,