अक्टूबर माह से ई-कुबेर पोर्टल की व्यवस्था लागू - News Vision India

खबरे

अक्टूबर माह से ई-कुबेर पोर्टल की व्यवस्था लागू

E Portal Will Start From October Sultanpur UP
सुलतानपुर - वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे ने सभी कार्यालयाध्यक्षों /आहरण वितरण अधिकारियों से  अपेक्षा की है कि अक्टूबर माह से ई-कुबेर पोर्टल व्यवस्था शासन द्वारा लागू की जा रही है। अतएव शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी कर्मियों के सातवें वेतन आयोग के वेतन से सम्बन्धित एरियर बिल तथा कंटीजेन्सी बिल भी वेतन बिल की तरह डीडीओ पोर्टल पर ही बनाया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्क्षों से यह भी अपेक्षा की है कि वे एनपीएस से सम्बन्धित सभी कार्मिकों की कटौती नियमित रूप से करें और जिन कर्मियों को प्रान नम्बर अभी तक आवंटित नहीं हुआ है, उनके फार्म तत्काल भरवायें जाय। वरिष्ठ कोषाधिकारी आज जिला कोषागार में आहरण वितरण अधिकारियों एवं अपलोडर को ई-कुबेर प्रणाली के सम्बन्ध में आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि उ.प्र. शासन द्वारा आगामी अक्टूबर माह से ई-कुबेर पोर्टल से पेमेन्ट व्यवस्था लागू की जा रही है। जिसके अन्तर्गत शतप्रतिशत देयकों का भुगतान ई- कुबेर पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वर्तमान में सातवें पे कमीशन के एरियर या अन्य किसी भी प्रकार के देयक डीडीओ पोर्टल से ही तैयार किये जाने के निर्देश है।  

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी डीडीओ एवं अपलोडर को ई-कुबेर पोर्टल के सम्बन्ध में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के लिए तिथि व समय का रोस्टर जारी किया जा चुका है। सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने कार्यालय के अपलोडर के साथ निर्धारित तिथि व समय पर जिला कोषागार में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, जिससे ई-कुबेर पोर्टल से भुगतान के सम्बन्ध में कोई कठिनाई न हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेयी, जिला सूचना अधिकाी आरबी सिंह तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों अपलोडर उपस्थित थे।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#EPortalWillStartFromOctoberSultanpur, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,