विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को कानून की जानकारियां दी गई - News Vision India

खबरे

विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को कानून की जानकारियां दी गई

Legal Law Information Given To Public Sultanpur
सुल्तानपुर कुड़वार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले डा. महा देवी वर्मा कन्या इण्टर कालेज कुड़वार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह ने की कार्यक्रम को संबोधित करते स्पेशल जज आर पी शुक्ला ने कहा कि सभ्य समाज की स्थापना अपने अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी के तहत हो सकती है। प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह ने महिलाओं व छात्राओं को जानकारी देते बताया कि महिलायें पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। भ्रूण लिंग जांच पर सचिव ने कहा कि धरती पर स्त्री और पुरुष दोनों का रहना जरुरी है तभी समाज सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से इसके अन्तर्गत समाज की महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति, विकलांग आदि पात्र व्यक्ति  नि:शुल्क रूप से न्याय पा सकते हैं।

यह न्यायपालिका का ही एक अंग है वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया तथा समाज में फैली असमानता व भेदभाव को दूर करने का आह्वान किया थाना अध्यक्ष कुड़वार नंदकुमार तिवारी ने महिलाओं को डायल 100,डायल 10761090 के बारे में जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार प्रभारी डा. अनवर आलम खान ने लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या के बारे में लोगों को जागरूक किया 30 महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिया गया। संयोजक जिला पंचायत सदस्य बबिता तिवारी रहीं

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#LegalLawInformationGivenToPublicSultanpur, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,