पुणे भारत का सबसे बेहतरीन शहर, देखें देश के बेहतरीन शहरों की पूरी लिस्ट - News Vision India

खबरे

पुणे भारत का सबसे बेहतरीन शहर, देखें देश के बेहतरीन शहरों की पूरी लिस्ट

India Best Top Cities List To Live
आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज जीवन सुगमता सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक में महाराष्ट्र ने बाजी मार ली। महाराष्ट्र के दो शहर पहले और दूसरे स्थान पर रहे। सूचकांक में पहला स्थान पुणे को मिला, जबकि नवी मुंबई को दूसरा स्थान मिला। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस मामले में बहुत पिछड़ी नजर आई। दिल्ली को 65वां स्थान प्राप्त हुआ है।

टॉप 10 में महाराष्‍ट्र के चार और मध्‍यप्रदेश के 2 शहर
मंत्रालय के मुताबिक, ग्रेटर मुंबई को तीसरा रैंक मिल है। वहीं ठाणे को छठा स्थान मिला है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल भी टॉप टेन शहरों में शामिल हैं।

ये हैं टॉप टेन शहर
1. पुणे
2. नवी मुंबई
3. ग्रेटर मुंबई
4. तिरुपति
5. चंडीगढ़
6. ठाणे
7. रायपुर
8. इंदौर
9. विजयवाड़ा
10. भोपाल

मंत्रालय के मुताबिक, ग्रेटर मुंबई को तीसरा रैंक मिल है। इसके बाद तिरुपति, चंडीगढ़, ठाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा और भोपाल का स्थान आता है। चेन्नई को 14वां और नयी दिल्ली को 65वां स्थान मिला है। यह सर्वेक्षण देश के 111 शहरों में किया गया।

टॉप 50 शहर में यूपी के चार शहर

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां टॉप 50 में सिर्फ चार शहरों को ही शामिल किया गया है।

बनारस- 33वें नंबर पर

झांसी - 34

गाजियाबाद-  46

रायबरेली - 49

अगर बात करें दिल्ली एनसीआर की तो इसमें दिल्ली को 65वां स्थान मिला है। 

दिल्‍ली/एनडीएमसी: 65वें स्‍थान पर
हरियाणा/गुडगांव: 88वें नंबर पर

उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में सिर्फ एक शहर को ही रहने लायक बताया गया है जिसमें देहरादून शामिल है।

देहरादून-  80वें स्‍थान पर 

सबसे निचले पायदान पर शहर
यूपी: रामपुर 111वें नंबर पर

बिहार:

अगर बार करें बिहार की तो इसके तीन शहरों को शामिल किया गया है। इनकी रैंकिंग इस प्रकार है।

पटना: 109

बिहार शरीफ- 108

भागलपुर- 107

पुरी ने कहा कि जीवन सुगमता सूचकांक चार मानदंडों-शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचना पर आधारित है। आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि कोलकाता ने सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#IndiaBestTopCitiesListToLive, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,