हनुमानताल क्षेत्र में अंधी हत्या का खुलासा: दोस्त हत्या कर दोस्त की मदद से मृतक के शव को नाले में फेंका - News Vision India

खबरे

हनुमानताल क्षेत्र में अंधी हत्या का खुलासा: दोस्त हत्या कर दोस्त की मदद से मृतक के शव को नाले में फेंका

जबलपुर :थाना हनुमानताल में दिनांक 13/7/2018 को शाम 5:30 बजे लगभग महेंद्र चौधरी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी जत्था चौराहा हनुमान ताल को सूचना दी कि बाबा टोला में पुल के नीचे नाले के पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास दिए गए जिस पर मृतक की पहचान मोहम्मद वाहिद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मदार छल्ला के रूप में हुई पंचनामा कार्यवाही कर शाम को PM के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया जांच में पीएम रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु मारपीट करने से आई चोटों के कारण होना पाया है।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में घटित अनसुलझे अंधे हत्याकांड के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं उनकी गिरफ्तारी तथा लंबे गंभीर मामलों में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए आदेशित किया गया आदेश के परिपालन में अति .पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सीताराम यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमान ताल विजय तिवारी जी नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया विवेचना के दौरान परिजनों एवं साथियों से पूछताछ की गई मृतक व संदेही उसके साथियों का मंडी मदार टेकरी के सामने कब्रिस्तान आना जाना एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए जिस पर पाया गया कि उक्त स्थान पर मृतक एवं इसके संदेही साथी कब्रिस्तान गेट व कब्रिस्तान के अंदर आकर उठते बैठते हैं गरीबों को बांटने वाला खाना खाते हैं मृतक के संदेही साथी बबलू उर्फ शफी कुरैशी उर्फ डग्गा बाबू एवं अख्तर खान फटी कि दिनांक घटना के बाद गतिविधियों संदिग्ध कब्रिस्तान गेट के अंदर सभी लोगों से पूछ जांच की गई

इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली बबलू शफीक द्वारा वाहिद को कब्रिस्तान की पिछले हिस्से में ले जाकर मारा गया है रात में कब्रिस्तान में मृतक वाहिद एवं उसके साथी बबलू उर्फ शफीक चुराया हुआ बड़ा गंज को रखने की बात को लेकर आपसी विवाद होना एवं बब्लू द्वारा बर्फ तोड़ने वाले लोहे के औजार से वाहिद के घुटने पर चार पांच बार मारना एवं लात घूंसो से मुंह औऱ छाती पर मारने से मौके पर वाहिद की मौत हो गई। बबलू अपने साथी अख्तर  के साथ मिलकर मृतक के शव को नाले मे फेंक देना बताया।तलाश करते हुए बबलू उर्फ शफीक एवं अख्तर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई पूछताछ मे बबलू उर्फ शफीक ने अपने साथी अख्तर के साथ मिलकर मृतक के शव को नाले स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध 32, 34 अपराध और 19 अपराध पंजीबध्द न्यायालय मे विचारधीन है।पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

मो.अतहर की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#PoliceSolvedMurderCaseStatingAccuseKilledFriendForLiquor, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,