देवरी विधानसभा से राम पटेल हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी जनता की मांग पर जीत निश्चित, - News Vision India

खबरे

देवरी विधानसभा से राम पटेल हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी जनता की मांग पर जीत निश्चित,


deori vidhan sabha mla candidate bjp
देवरी विधानसभा से राम पटेल हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी जनता की मांग पर जीत निश्चित

जनता चाहती है, की क्षेत्रीय समस्याओं और  भौगोलिक स्थिति की जानकारी रखने वाला नेता हो 

वर्ष 2018 चुनावी वर्ष है, इसी माह नवंबर के अंत तक चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर जद्दोजहद जारी है, जीते हुए प्रत्याशियों पर सर्वे जारी है, सभी पार्टियां अपने अपने विधानसभा स्तर पर एक नए युवा और स्वच्छ छवि के किरदार को ढूंढने में व्यस्त हैं, जिस पर से पार्टी को बल मिल सके इसी के साथ देवरी विधानसभा में वर्तमान भाजपा प्रत्याशी के रूप में एक नया युवा चेहरा जनता की मांग के रूप में उभरा है, और निश्चित रूप से जनता को भरोसा है, कि इस बार उन्हें पार्टी की ओर से एक युवा सक्रिय ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और स्वस्थ चेहरा बतौर विधायक प्रतिनिधि के रूप में भाजपा की ओर से मिलना तय है,

                   फिलहाल भाजपा की पहली सूची में सबसे ऊपर राम पटेल का नाम है, यूं तो समाज में सेवा का भाव हमेशा से अग्रणी रहा है, जिसमें युवा नेता राम पटेल हमेशा से सभी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में और सामाजिक लोगों को आवष्यकताओं के समय हमेशा सक्रिय रहे हैं, मृदुभाषी रहे हैं, और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा से जनता का विश्वास जीता है, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा खासा ध्यान रखने वाले युवा नेता राम पटेल अपने सकरी करतार के चलते जनता की मांग के रूप में एक अच्छे प्रतिद्वंदी के रूप में उभर कर आए हैं, जिसकी जीत लगभग तय है,

                   लगभग 413 गांव , 125 बड़ी ग्राम पंचायत,  15 ward , 4  मंडल, 2 तहसील,   मिलाकर बनती है यह विधानसभा, जिसमें कुर्मी समाज के बहुसंख्यक है, और पिछले विधानसभा प्रत्याशी के द्वारा किए गए कार्यों से नाराज जनता इस बार बदलाव के मूड में है, तो निसंदेह अपनी चाह के प्रतिनिधि युवा नेता राम पटेल को जन प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं, अभी हम बात करते हैं, युवा नेता राम पटेल के बारे में जिन्होंने नॉर्थ-ईस्ट जैसे क्षेत्र में काम किया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, भाजपा की कई सीटों पर जहां पर लगभग 5 दशक से गैर भाजपाई नेता प्रतिनिधि रहे हैं, जिस पर इस युवा नेता के द्वारा सक्रियता के साथ काम करके भाजपा को एक मुफ्त जीत दिलाने में सारी मेहनत की थी, जिसके नतीजतन आज आसाम में भाजपा की सरकार है, और यही कार्यप्रणाली से खुश होकर संगठन समिति और पार्टी अपने देवरी विधानसभा क्षेत्र से जीते हुए प्रत्याशी को लॉन्च करना चाहती है, किसी भी स्तर पर  पार्टी अपनी सीट गवाना नहीं चाहती है,

       युवा नेता राम पटेल जबलपुर में RSS  विभिन्न वर्गों में भाग लेने उपरांत संगठन के निर्देशन में नोर्थ ईस्ट में भाजपा कि सर्कार बनाने में मुख्या भूमिका निभायी है, और विद्यार्थी परिषद में भी कई वर्षों तक सक्रिय रहे हैं, नए आयामों तक विद्यार्थी परिषद को पहुंचाने में युवा नेता राम पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई है, विद्यार्थी परिषद में कार्यरत रहते हुए इनके द्वारा युवाओं के हित के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ी गई हैं, आज चर्चा के दौरान राम पटेल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन और बड़ी संख्या में उद्योग स्थापित होने के पूरे अवसर हैं, जिस पर हमारे स्थानीय निवासी अपनी रोजी रोटी के लिए अन्यत्र शहरों की ओर प्रस्थान करते हैं, जिन्हें रोका जा सकता है , इस ओर एक अच्छा जनप्रतिनिधि सक्रिय रुप में वहां पर कार्य करें ऐसी अपेक्षा वहां की जनता को है, और ऐसी कई योग्यताएं युवा नेता राम पटेल में देखी गई है, जो कि जनता की मांग बनाती है और निश्चित रूप से एक ऐसी छवि बनाती है, जो कि आज स्वयं जनता की मांग के रूप में सामने आ रही है ,

देश भर से माननीय नरेंद्र मोदी जी के आग्रह पर नवभारत युवा भारत बनाने की ओर अग्रसित हैे माननिय नरेंद्र मोदी जी के आग्रह पर नवभारत युवा भारत बनाने की ओर अग्रसर होने के लिए 21 सदी के भारत को निर्माण के लिए ऊर्जावान तेजा संघर्षशील कर्मठ  युवा की खोज शुरु हो चुकी है देश में नवभारत युवा भारत भारत नया बनाने के उद्देश्य को लेकर माननीय मोदी जी लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से यह खोज अभियान लगातार सतत चल रहा है चाहे वह नॉर्थ ईस्ट हो चाहे मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात हो सभी जगह यह कवायद चल रही है जगह-जगह इस प्रकार के युवा नेता बनना चाहती जनता की सेवा के माध्यम से समाज को और देश को आगे ले जाने वाले नौजवानों को लगातार खोज चल रही है उसमें नवभारत युवा भारत ने ओर 21वी सदी के भारत का निर्माण को लेकर युवाओं के लिए मोदी जी कृतसंकल्पित है युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है यदि देश को विश्वगुरु बनाना है तो युवा शक्ति को साथ में लेकर के चलना होगा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा में नए चेहरे व्यक्तित्व के धनी युवा नेतृत्व को आगे लाने की कवायद चल रही है


यह निश्चित है कि भाजपा का यह उम्मीदवार, इस परिक्षेत्र से एकपक्षीय जीत दर्ज करेगा, क्योंकि यह क्षेत्र कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है, तथा पिछले विधायक प्रतिनिधि सेना खुद जनता इस बार अपनी चाह के युवा नेता के इंतजार में अपेक्षार्थ है.  


जुड़ने के लिए क्लिक करे  
https://www.facebook.com/rampatelii      RAM PATEL ON FACEBOOK, 

EDITOR  :- JITAINDRA MAKHIEJA 




#deorividhansabha, #mlacandidaterampatel,