देवरी विधानसभा में युवा नेता राम पटेल ने शुरू किया जनसंपर्क, जनता की मांग युवा चेहरा - News Vision India

खबरे

देवरी विधानसभा में युवा नेता राम पटेल ने शुरू किया जनसंपर्क, जनता की मांग युवा चेहरा



young-bjp-deori-mla-candidate-ram-pate-public-demand.html


सर्वे रिपोर्ट्स के आधार पर राम पटेल एक प्रबल दावेदार है, जनसमर्थन के साथ जीत की राह में युवा नेतृत्व को जन समर्थन मिल रहा है खुलकर,

देवरी विधानसभा क्रमांक 38 देश को आगे बढ़ाने वाला चेहरा युवाओं की आस वाला चेहरा  लोगों में एक आस जगाने वाला चेहरा देवरी विधानसभा में विकास की गंगा बहाने वाला चेहरा आगे आ रहा हैकर्मठ जुझारु युवा नेतृत्व किसान का बेटा  राम पटेल अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति, व्यक्ति के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित काम करने का संकल्प लेकर देवरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर काम कर रहा है


इसी तारतम्य में विशेष मांगे
आवश्यकताएं देवरी क्षेत्र रेलवे ट्रेन चलना चाहिए, नोरादेही अभ्यारण का एंट्री पॉइंट देवरी बने, ताकि दे, वरी  नगरी टूरिस्ट प्लेस के नाम से जाने जाएं, साथ ही देवरी को जिला बनाए इंजीनियरिंग, कृषि कॉलेज किसानों की आय के स्त्रोत बनेजैविक खेती  

किसानों को फसल का उचित दाम मिले, बार किसानों को किसी ऑफिस के चक्कर लगाना न पड़ेफसल का उचित दाम  प्राप्ति होखाद बीज सिंचाई विद्युत सारी सुविधाएं सरलता से प्राप्त हो  युवाओं को रोजगार मिलेमहिला सशक्तिकरण होयुवा नेतृत्व लोगों को बैंक के लोगों को तहसील सुविधाएं शायरी ग्रामीण स्तर पर हो,   देश की आदर्श विधानसभा सभी को पक्का मकान मिले,   सभी गांव सड़क से जुड़ेतीतर पानी के पास के बांध को बनाया जाए तालाबों का संरक्षण एवं विकास सिंचाई की सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाया जाए .

        खरीदी केंद्र ग्रामीण स्तर पर भ्रष्टाचार मुक्त हो व्यक्ति बार-बार ऑफिस के न चक्कर लगाये, जनता दरबार लगाएंगे कांग्रेस मुक्त मोदी के सपने को साकार करने के लिए युवा राम पटेल मैदान में हर्ष यादव को परास्त करने के लिए एक ही विकल्प देवरी में है


             इस विधानसभा में वर्तमान कांग्रेस के विधायक हर्ष यादव हैजिनके नेतृत्व में देवरी विधानसभा 5 वर्ष से चल रही है, 5 वर्ष में ना सड़कों का विकास हुआ ना ही किसानों की समस्या दूर हुईकई किसानो ने आत्महत्या की, मंडियों में करप्शन तहसील में करप्शन, जनपद में करप्शन, फसल खरीदी में अनियमितताएं, देवरी क्षेत्र के विकास के लिए जिस प्रकार की अपेक्षाएं क्षेत्र के लोगों ने की थी, वह आज भी पूरी नहीं हुई क्षेत्र के ग्रामीण गांव में संपर्क नहीं किया, अब इस नेतृत्व के लिए युवा उघमी सक्रीय प्रतिनिधि की आवश्यकता आन पड़ी  है , नयी पीडी के लोग नयी तकनीक से करेंगे विकास,

क्षेत्र के लोगों पर पुलिस द्वारा अनेक लोगों पर अनेक लोगों पर गलत मुकदमे दर्ज किए गए यह नेतृत्व हीनता का कारन. प्राकृत न्याय प्रभावित हुआ है , सभी लोग व्यतीत है, नए ईमानदार प्रतिनिधि की चाह में अपेक्षार्थ  है

राम पटेल जनता से अपने लिए सबके लिए समाज उत्थान के लिए सर्र्थान के अभिलाषी है, जनसहयोग से जीत निश्चित है, ,  

 कदम निरंतर बढ़ते जिनके, श्रम जिनका अविराम हैविजय सुनिश्चित होती उनकी, यह घोषित यह परिणाम है.

जुड़ने के लिए क्लिक करे  https://www.facebook.com/rampatelii       RAM PATEL ON FACEBOOK, 


REPORTS :- ASST. EDITOR JTIAINDRA MAKHIEJA 

#youngbjpdeori, #mlacandidate,  #rampatepublicdemand,