फटाफट खबरे सुलतानपुर से, सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग - News Vision India

खबरे

फटाफट खबरे सुलतानपुर से, सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग

Fata Fat News Sultanpur Uttar Pradesh
बदमाशो के हौसले बुलंद, खुलेआम बैंक के अंदर घुसकर तमंचे के दम पर की 5 लाख की डकैती, मैनेजर और कैशियर से तमंचे की नोक पर हुई डकैती, 2 बाइको पर सवार 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, घटना को देकर बदमाश हुए फरार, पुलिस पहुँची मौके पर ,मामले की जांच में जुटी, लंभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बड़ौदा ग्रामीण की घटना।

सुल्तानपुर /फ्लेेेेस 
हत्त्यारोपी की जमानतहुई खारिज

सुल्तानपुर /जगदीशपुर के बहुचर्चित अशफाक हत्त्याकाण्ड मे जेल मे बंद आरोपी सतीश कुमार उर्फ सतई की जमानत ए एस उत्कर्ष चौधरी ने खारिज कर दी
बीती 30 जनवरी 2018 को थाना छेत्र के हुसैन गंज कला निवासी अशफाक अहमद की हत्त्या बिजया बैंक के सामने बम व  गोली मारकर हत्त्या कर दी गई थी जिसमे आरोपी सतीश जेल मे बंद है l
ग्रामीण बैंकों को बनाया जा रहा है निशाना

बैंकों मे सेंध लगा कर ताबड़तोड़ दिया जा रहा है घटना को अंजाम

कप्तान साहब क्या जनता यूं ही अपराधियो तथा छुटभैयै नेता से छुटकारा पायेगी?

क्या जनता यूं ही आपकी पुलिसिंग पर करे भरोसा?

क्या आप के कार्य काल मे भी अपराधियो के ऐसे रहेगे हौसले बुलन्द?

मेरी राय माने जब छुट भैये नेता अपनी गाडी पर लिखाएगे विधायक तो आप है खुद बुद्धजीवी अपराध नही बढेगा तो स्वाभाविक है खर्च बढेगा तो आयेगा कहा से यू ही तो, दूसरी बात जब आपकी पुलिसिंग उसी नेता से कान मे मन्त्रणा करेगी बीबी जैसा ब्यवहार करेगी कप्तान साहब नही रूकेगा अपराध।

आवश्यकता है पुलिसिंग ओवरहार्लिंग की:-

सुलतानपुर : ताजा मामला मंगलवार 11.09.2018 का है* जहाँ पर बदमाशो के हौसले इतने बुलंद, है की खुलेआम बैंक के अंदर घुसकर तमंचे के दम पर की 5 लाख की डकैती की

मैनेजर और कैशियर से तमंचे की नोक पर हुई डकैती,
2 बाइको पर सवार 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,
घटना को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार,
पुलिस पहुँची मौके पर ,मामले की जांच में जुटी,
लंभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बड़ौदा ग्रामीण की घटना।

ईसी तरह कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार को छतौना ग्रामीण बैंक में चोरों ने सेंध लगा दी।
दस दिनों के भीतर किसी बैंक में धावा बोलने की यह तीसरी घटना है  ,
सोमवार 10.09.2018 की सुबह जब बैंक खुला तो दीवार टूटी हुई दिखाई दी।
सीसीटीवी कैमरे के तार भी कटे थे।
यह देख कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। बैंक के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर व पैसे की जांच हुई। फिलहाल कोई सामान व नकदी गायब नही हुआ था ।

फिर असफल हुए लूटेरे इलाहाबाद रोड स्थित अहिमाने शाखा में भी दस दिन पहले चोर सेंध लगा दाखिल हुए थे।
लॉकर तक पहुंचे थे, लेकिन उसे तोड़ नहीं सके तो सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर ही उठा ले गए थे।

10.09.2018 को इलाहाबाद बैंक के ज्ञानीपुर शाखा प्रबंधक को बाबूगंज बाजार में गोली मार कर 20 लाख रू लूटने के फिराक मे थे बदमाश

इतना ही नही बदमाशो ने मारी थी ताबड़तोड़ पांच गोली

सूत्रों की माने तो अपराधी व लुटेरों ने ना ही अपराध कम किया है और ना ही लूट की घटना को अंजाम देना बंद किया है

अगर देखा जाए तो पहले व्यापारी मजदूर गरीब बेसहारा लोगों को लूटा जाता था

आज खुलेआम बैंकों को निशाना बनाया जा रहा है

लगातार बैंकों में सेंध लगाकर काफी संख्या के साथ लुटेरे घटना को अंजाम दे रहे हैं
सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी नहीं पकड़े जा रहे हैं बैंक लूटरे

सरकारी खजाना लूट काड कादीपुर तहसील मे करीब 18 लाख रू.की लूट होने के बाद भी जिला प्रशासन ने लुटेरों से सबक नहीं लिया था

जिसकी वजह से लूटरे आज छोटी बड़ी बैंकों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दे रहे है

देखना यह होगा कि इन लुटेरों तक पुलिस कब तक पहुंचती है

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#FataFatNewsSultanpurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,