योगी राज मे थमने का नाम नही ले रहा अपराध - News Vision India

खबरे

योगी राज मे थमने का नाम नही ले रहा अपराध

लखनऊ सुलतानपुर सूरापुर बिजेथुआ महाबीरन धाम से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की इन्वर्टर दुकान मालिक क्रश्णा की शाम को घर जाते समय रास्ते मे अज्ञात बाइक सवारो द्वारा गोलियो से भून कर की गयी हत्या पर योगी राज पर क्या अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की घोषणा महज एक दिवास्वप्न रह गयी है?

सुल्तानपुर कादीपुर: कृष्णा सिंह की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने की हत्या।
दुकान बंद कर सूरापुर बाजार से रविवार देर रात घर लौट रहे व्यवसायी को पहले से घात लगाए बदमाशों ने भूपति पुर गांव के पास गोलियों से भून डाला। व्यवसायी की हत्या से सूरापुर बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

सूरापुर बाजार स्थित इन्वर्टर की दुकान बंद कर व्यवसायी कृष्णा सिंह (46) रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से घर करौंदीकलां क्षेत्र के शेखपुरा नागनाथपुुर हसरो गांव लौट रहे थे। रास्ते में कादीपुर क्षेत्र के भूपतिपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने कृष्णा सिंह को रोककर गोलियों से भून डाला। गोली लगते ही कृष्णा सिंह बाइक से गिर पड़े। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कादीपुर कोतवाल अरविंद पांडेय को दी। पुलिस के पहुंचने तक व्यवसायी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कोतवाल ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के परिवारीजनों से जानकारी की जा रही है। कृष्णा सिंह के परिवार में पत्नी मंजू सिंह के साथ दो बेटे विकास सिंह (20) और वैभव (16) है। कृष्णा की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया।
सुल्तानपुर सूरापुर मर्डर पर विशेष कर्ता अनुराग वत्स से भानू मिश्रा की ख़ास बातचीत

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#SpSultanpurUttarPradeshSolvesCaseOfLootWithBusinessMan, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,