फर्जी सपाक्स प्रत्याशी अमित खंपरिया पर एफ आई आर दर्ज, नामांकन निरस्त्रीकरण की कार्यवाही शुरू - News Vision India

खबरे

फर्जी सपाक्स प्रत्याशी अमित खंपरिया पर एफ आई आर दर्ज, नामांकन निरस्त्रीकरण की कार्यवाही शुरू

fir against farji sapaks party in jabalpur mp election 2018


फर्जी सपाक्स प्रत्याशी अमित खंपरिया पर एफ आई आर दर्ज, नामांकन निरस्त्रीकरण की कार्यवाही शुरू

 सपाक्स पार्टी ने अपने पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, जिस लिखित शिकायत में सपाक्स पार्टी के जिला संयोजक योगेंद्र तिवारी ने अपने कार्यालय के पते के साथ जो की प्रथम तल, चंसोरिया मार्केट, सुराही बिल्डिंग, रामनगर आधारताल में स्थित है से पत्र जारी कर चुनाव अधिकारियों को अवगत कराया कि सपाक्स के नाम पर अमित खंपरिया,  दीपक पचोरी और अजय पांडे नाम के व्यक्ति प्रचार प्रसार कर रहे हैं, और खुद को समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष संयोजक एवं विभिन्न पदों पर पदाधिकारी नियुक्ति करण का कार्य शुरू किया है, सपाक्स बैनर तले थाना लालगंज अंतर्गत एक कार्यालय खोला गया है जहां से चुनावी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है

जिसमें सोशल मीडिया पर एवं थाना लालगंज अंतर्गत खोले गए कार्यालय पर सपाक्स के स्टीकर लगाए गए हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाकर समाचार पत्रों के माध्यम से भरपूर प्रचार किया जा रहा है, अमित खम्परिया  के द्वारा नामांकन भरा गया है जो कि सपाक्स पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में या फिर सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भरा गया है, जिसको निरस्त करने हेतु कार्यवाही पुलिस विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है मामला तफ्तीश में लिया जा कर प्रकरण को भारतीय दंड विधान की धारा 420 467 468 एवं 120 बी के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

मामले में तूल पकड़ा गया जब पंजीकृत सपाक्स पार्टी के द्वारा जबलपुर जिले के अंतर्गत हो रहे सपाक्स पार्टी के प्रचार प्रसार एवं पदाधिकारी के नियुक्ति करण की प्रक्रिया और कार्यालय खोले जाने  की जानकारी प्राप्त हुई. 

फिलहाल पंजीकृत सपाक्स पार्टी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, आज दिनांक 21 नवंबर 2018 को थाना लॉर्ड गंज में एफ आई आर दर्ज की गई है.