मतदान की रूचि नष्ट करता है पार्टियों का मनमाना प्रत्याशी थोपन कार्यक्रम - News Vision India

खबरे

मतदान की रूचि नष्ट करता है पार्टियों का मनमाना प्रत्याशी थोपन कार्यक्रम


election 2018 madhya pradesh  voting polls
   मतदान की रूचि नष्ट करता है पार्टियों का मनमाना प्रत्याशी थोपन कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा तीसरी वैकल्पिक जनहित में सक्रिय कोई अन्य पार्टी उपलब्ध नहीं होने के कारण एक बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है, जिसने आज बड़ा प्रतिशत कम कर दिया है, 6 बजे तक 69% मतदान हो पाया है,   

आज के विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में कुछ ऐसे ही समीकरण बने थे,  दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी ने तीसरे विकल्प के स्वरूप में जनता के सामने राजनैतिक पार्टी के रूप में कदम रखा था और चुनावों में धूल चटाई थी भाजपा और कांग्रेस को

इसी प्रकार से कोई ठोस बहुचर्चित तीसरा विकल्प मध्य प्रदेश में नहीं होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने कई पुराने असक्रिय विधायक रिपीट किए कांग्रेस ने भी इसी कार्यप्रणाली पर काम किया,  कई तो अपनी ही पार्टी से कट के निर्दलीय नामांकित हुए, ऐसे में उलझी जनता ई वी एम् मशीन में चुनाव चिन्ह ढूंढती रह जाती है,

राजनैतिक दलों का इनडायरेक्ट यही कहना है, हमारा प्रत्याशी यही है, जनता की मर्जी से नही चुना जाता, यह अधिकार को पार्टी के पास भी नही, पार्टी के बाहुबली यह निधारित करते है, कौन कहा से होएगा प्रत्याशी,  

जनता की पसंद से दूर, वर्तमान भूगोलिक पर्स्तिथियो से मेल खता, तीसरा विकल्प किसी मजबूत चुनाव चिन्ह वाला राजनैतिक दल जो प्रख्यात रूप में मध्यप्रदेश में उपलब्ध नहीं था,  जिसके कारण मतदान का प्रतिशत में भारी गिरावट दर्ज हो रही है.

 एक अटल सत्य :- जनता से नेता कभी बात नही करता 

69% लगभग रहा मतदान का प्रतिशत