PM मोदी राहुल गांधी को और राहुल गाँधी PM मोदी को मंच से जवाब देते है, :- ELECTION TROLLS - News Vision India

खबरे

PM मोदी राहुल गांधी को और राहुल गाँधी PM मोदी को मंच से जवाब देते है, :- ELECTION TROLLS

mp election 2018 trolls , pm modi vs rahul gandhi

चुनाव प्रचार चरम पर है आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है झूठे वादे मेनिफेस्टो योजनाएं पूरी लिस्ट बनाई जा कर अलग अलग क्षेत्रों की जनता को स्थानीय प्रतिनिधि के माध्यम से पूरा करने का आश्वासन राष्ट्रीय कृत दल के स्टार प्रचारक और अध्यक्षों के द्वारा दिए जाना शुरू हो गया है यह सिलसिला निरंतर जारी है


आइए हम बात करते हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की जो प्रधानमंत्री के हर एक डायलॉग को सुन लेते हैं और उसका प्रॉपर जवाब भी मंच के माध्यम से हर आम सभा में जरूर देते हैं

यह कौन सा सिस्टम है आम जनता की समझ से परे है कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेता एक दूसरे की आवाज सुन लेते हैं, 

       नोट :- यह सिस्टम जनता की आवाज सुनने में काम नही आता - अपवाद 



ठीक वैसे ही राहुल गांधी की बात का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस गैर गांधी परिवार के अलावा कोई अपना अध्यक्ष घोषित क्यों नहीं करती


यह वह सभी विषय हैं जो जनता के किसी काम के नहीं है परंतु दोनों राष्ट्रीय कृत दलों के बीच का विवाद का मजा ले रही देश की जनता विकास के मुद्दों पर कल्याण के मुद्दों पर दोनों पार्टियों से प्राप्त कर रही है अलग-अलग प्रकार की सूची वाले लाली पाप


दोनों दलों के द्वारा हमारे देश की जनता को ठगे जाने का सिलसिला पिछले 70 सालों से निरंतर जारी है इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है इस विषय में कोई संदेह नहीं है कि अपडेट हो चुकी दुनिया में डिजिटल हो चुके भारत में कुछ चीजें इतनी स्पीड से व्हाट्सएप पर आ जाती हैं कि आम जनता बार-बार उसका आनंद उठा सकती है

जनता की आवाज कभी भी नेताओं तक नहीं पहुंचती और ना ही है नेता कभी जनता तक पहुंचते हैं जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक हर घर वोट घर घर वोट की कार्य प्रणाली अपनाई जाती है परंतु चुनाव जीतने के उपरांत 5 साल के लिए यह जिन्न गायब हो जाता है वापस अपने चिराग में घुस जाता.










#mpelectiontrolls  #rahulgandhi #pmmodi