विधिक सहायता की त्वरित न्याय स्कीम में बुजुर्गों को मिल रहा न्याय - News Vision India

खबरे

विधिक सहायता की त्वरित न्याय स्कीम में बुजुर्गों को मिल रहा न्याय


      

विधिक सहायता की त्वरित न्याय स्कीम में बुजुर्गों को मिल रहा न्याय


अपने परिवार से प्रताड़ित होकर लाल माटी घमापुर सेठ गोविंद दास वार्ड निवासी बुजुर्ग महिला रामसखी परोहा ने जबलपुर के जिला न्यायाधीश श्रीमान चंद्रेश खरे के पास उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि उसका पुत्र सतीश कुमार परोहा जिसकी उम्र 45 वर्ष है और पुत्रवधू जिसकी उम्र 44 वर्ष है साथ में रहते हैं जो उन्हें खाना नहीं देते प्रताड़ित करते हैं जिसके चलते उसके पास केवल जीवन जीने का एक मात्र साधन है जो मकान किराए पर देकर अपना जीवन यापन कर सकती है जो उन्हें नहीं दिया जा रहा है उल्टा घर से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं आने वाले समय में इस भरे ठंडा के माहौल में उनकी स्वास्थ्य संबंधित शिकायत बनी रहती है जिसके चलते गंभीर बीमारियां एवं दुर्घटना कार्य हो सकती है जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए श्री मा न्यायाधीश के द्वारा तत्काल प्रभाव से विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिन को निर्देश जारी की है जहां से निशुल्क सहायता दी जाकर जबलपुर के एसडीएम को निर्देशित किया गया है जहां पर माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 की धारा इसके तहत पत्तियों को न्याय दिलाने के लिए चालू कर दी गई है निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराई जा कर रखा गया है वरिष्ठ नागरिकों के है तुम्हें जबलपुर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एक अलौकिक पहल की गई है 

जिसमें पुलिस थानों में होने वाली ढीली कार्यवाही और शून्य कार्यवाही पर एक जोरदार असरदार कार्यवाही करते हुए सीधे पीड़ित बुजुर्गों को न्याय दिलाने में सकारात्मक कदम है