जिलाधिकारी द्वारा वशिष्ठ गोवंश आश्रय सीताकुण्ड का निरीक्षण - News Vision India

खबरे

जिलाधिकारी द्वारा वशिष्ठ गोवंश आश्रय सीताकुण्ड का निरीक्षण

DM Sultanpur Inspect Cow Shelter Home
सुलतानपुर: जिलाधिकारी विवेक ने आज वशिष्ठ गोवंश सीताकुण्ड आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में जो गोवंश निराश्रित हैं, इनके कारण शहर में यातायात की परेशानी व अन्य कई समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं तथा किसानों के फसलो को भी नुकसान होता है, जिससे निजात पाने के लिए शासन एवं प्रशासन की यह योजना है कि जो निराश्रित गोवंश है उनके संरक्षण के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीताकुण्ड पर जो नजूल की भूमि है यहाँ करीब 200 से 250 तक गोवंश रखने की व्यवस्था की जा रही है। यहाँ पहले से भी कुछ निराश्रित गोवंश रखे गये है, परन्तु प्रशासनिक सहयोग से और अच्छा किया जा रहा है और शहर में जितने भी निराश्रित गोवंश है उनके लिए यह बहुत अच्छा आश्रय स्थल होगा, जिसमें आम नागरिकों को एवं निराश्रित गोवंशों को भी सुरक्षा एवं संवर्धन सुनिश्चित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजना है कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु कानीहोज सहित गोवंश आश्रय जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाये जा रहे हैं जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्य में और कार्य प्रगति लायी जाय ताकि किसानों के फसलों का नुकसान होने से बचाय जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमरनाथ राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रणय सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, नायब तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#DMSultanpurInspectCowShelterHome, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,