अधिवक्ताओ ने SP-JBP को दी शिकायत, कमलनाथ पर बने क्रिएटेड-एडिटेड फर्जी विडियो पर, दो आरोपियों की नामजद शिकायत - News Vision India

खबरे

अधिवक्ताओ ने SP-JBP को दी शिकायत, कमलनाथ पर बने क्रिएटेड-एडिटेड फर्जी विडियो पर, दो आरोपियों की नामजद शिकायत


fake video on kamalnath jbp advocates filed complaint to sp jbp



अधिवक्ता बृजेश दुबे ने बताया कि जिन दो आरोपियों के द्वारा कमलनाथ पर बनाए गए क्रिएटेड और एडिटेड फर्जी वीडियो से दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसमें पूरी संभावनाएं हैं, कि यह कार्य भाजपा के आईटी सेल के द्वारा प्रचार प्रसार में लाया जा रहा है, जिस का दुष्प्रभाव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पड़ेगा और अनावश्यक चुनाव के माहौल को खराब होने की पूरी संभावनाएं उत्पन्न होती रहेंगी, ऐसी परिस्थिति में अधिवक्ताओं के आईटी+लीगल सेल के ग्रुप में जबलपुर  एसपी श्री अग्रवाल से मिलकर उन्हें वीडियो दिखाया और बनाने वालों के नाम उपलब्ध कराएं , साथ ही शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने की उम्मीद रखते हुए, अधिवक्ताओं के द्वारा एसपी जबलपुर से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की गई ,  जिस पर आश्वासन प्रदान करते हुए एसपी जबलपुर तत्काल प्रभाव से मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया और कार्रवाई के निर्देश जारी किए.


मामले में अधिवक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए,  जिसमें उपस्थित अधिवक्ता श्री बृजेश दुबे, तरुण रोहिताश, आलोक जैन,  श्री अशोक गुप्ता जी पूर्व अध्यक्ष जिला अधि संघ एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी लीगल एन्ड ह्यूमन राइट्स डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक जबलपुर को इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री राजेश तिवारी जी,मोहम्मद सादिक ,निजामुद्दीन, श्याम सुंदर बब्बू यादव,मनीष दुबे,सत्येंद्र ज्योतिषी, संतोष गोगिया, गोविंद अहिरवार,तरुण रोहितास,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे,,सहित कई अधिवाक्ताओ ने इस कार्य की कड़े शब्दों में निंदा की,  सभी अधिवक्ता उपस्थित हुए एसपी कार्यालय में और उन्होंने इस दुखद घटना पर रोष व्याप्त करते हुए भाजपा की ओर से किया जा रहा दुष्प्रचार को अत्यंत निंदनीय और स्तरहीन राजनीतिक स्टंट  करार दिया और बताया कि राजनीति में आज सत्ता पाने की लालच में भाजपा किसी भी स्तर तक कुछ भी करने को तैयार है,  भाजपा राजनैतिक मर्यादा की सीमा भी पार कर चुकी है,  जिससे जनता में असंतोष व्याप्त होता है,  तथा  समाज के हित की बात करने वाली  किसी भी पार्टी को इस तरीके से स्तर गिराने की हरकत करना उचित नहीं है,  अर्थात ऐसी पार्टी से समाज सेवा की उम्मीद करना मरुस्थल से यह उम्मीद करने जैसा है जैसे कि वह हरे-भरे उपवन में बदल जाएगा

फ़िलहाल मामला साइबर सेल को आगामी जांच के लिए हस्तांतरित किया गया आगामी जांच रिपोर्ट पेंडिंग











#fakevideoon #kamalnathjbp #advocatesfiled #complainttospjbp