जिला छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्राम
पांढुर्णा में एक किसान के बेटे को तेंदुआ उठाकर ले गया जिसने उसे मार कर लगभग
शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा खा कर खत्म कर दिया. बाकी के शेष अवशेष स्थानीय ग्रामीण
निवासी को मिले, जो कि गाय चराने गए थे.
स्थानी ग्रामीण निवासी बालक हरीश टेकाम घर के बाहर
बैठा था जिस पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला किया.
घर के बाहर आते ही मां ने देखा की दीवाल पर खून के छींटे
हैं जिस पर जांच करते हुए पाया कि बालक गायब है जिसकी क्षत-विक्षत तलाश
झाड़ियों के पीछे पाई गई.
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
परंतु इस कदर किसी ने जान नहीं गवाई थी. जिससे प्रशासन ने कभी कोई सुध नहीं ली. आज लापरवाही का खामियाजा एक बालक की जान से एक किसान को
भुगतना पड़ा. समस्त ग्रामीण वासी भय के माहौल में जीवन जी रहे हैं जिस पर
प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं
आक्रोशित पूरे ग्रामीण
जिन्होंने ग्राम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से उम्मीद की है अन्यथा जल्दी ही
विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और धरना दिया जा कर प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास
किया जाएगा
#HumanEatingLeopard, #ChildHuntedByLeopard,
No comments:
Post a comment