यौन
शोषण के आरोप के बाद जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
इधर, इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के आधार
पर जिला बाल कल्याण संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने महिला थाने में बालिका गृह का
संचालन करने वाले एनजीओ ‘सेवा
संकल्प एवं विकास समिति’ के
कर्ताधर्ता और पदाधिकारियों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सहायक निदेशक के
शिकायती आवेदन के आधार पर धारा 376 और 120 बी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के
तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। एनजीओ से जुड़े सभी लोग फिलहाल फरार बताये
जा हैं।
बता दें कि पिछले दिनों टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल
साइंस की कोशिश टीम ने ‘समाज
कल्याण विभाग’ द्वारा
संचालित संस्थाओं की सोशल ऑडिट रिपोर्ट ‘समाज कल्याण विभाग’ पटना
के निदेशक को सौंपी। इस रिपोर्ट के पेज नंबर 52 पर मुजफ्फरपुर में चल रहे बालिक
गृह के कार्यकलाप पर गंभीर सवाल उठाये। रिपोर्ट में ऑडिट टीम ने दावा किया कि बालिक
गृह में रहने वाली कई बालिकाओं ने यौन उत्पीडऩ का खुलासा किया है।
रिपोर्ट में टाटा संस्था ने ‘सेवा
संकल्प एवं विकास समिति’ के
खिलाफ तत्काल कानूनी प्रक्रिया शुरू करने और गहन छानबीन के साथ करेक्टिव ऐक्शन
लेने की सलाह दी है। निदेशक समाज कल्याण पटना के निर्देश पर मुजफ्फरपुर की बाल
संरक्षण इकाई ने सभी बालिकाओं को संस्था से मुक्त कराकर पटना और मधुबनी भेज दिया
है। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि बालिका गृह का कृत्य संज्ञेय अपराध है और
इसकी गहन छानबीन की जायेगी।
Also Read:
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#OrphanHomageGirlsSentToPoliticiansOfficers, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #TATAInsReport,
बड़ा शर्मनाक है जिनका अनुसरण जनता को करना है वो कितने गिरे हुए लोग हैं
ReplyDeletetruly said sir
DeleteI think remand house of Pune is also in same condition
Delete