पुलिस और ग्रामीण मे हुई जमकर मारपीट एस डीएम, सी ओ सहित दरोगा व सिपाही घायल - News Vision India

खबरे

पुलिस और ग्रामीण मे हुई जमकर मारपीट एस डीएम, सी ओ सहित दरोगा व सिपाही घायल

Clashes Between Police And Village Public Uttar Pradesh
लखनऊ सुलतानपुर से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की विशेष चिन्तन एवं प्रस्तुति'-

मित्रो कल तक यही जनता पुलिस की खाकी वर्दी को दाग दार कहती रही परन्तु आज पुलिस की खाकी वर्दी को क्या कहा जाय?
प्रश्न यह उठाता है एस जी एम के साथ गये पुलिस वालो के पास क्या हथियार नही थे, थे लेकिन पुलिस ने वहां पर धैर्य का परिचय देते हुए ग्रामीण द्वारा इतनी जबरदस्त मार खाने के बाद भी गोली नही  चलाये न ही हवाई फायर ही किए।
पुलिस वालो के धैर्य की दाग देनी होगी ।
अरे उत्तर प्रदेश की नालायक जनता

हमारी पुलिस ने वहां पर धैर्य का परिचय देते हुए, कल तक वर्दी को दाग दार कहती रही जनता को यह संदेश दिया है कि वर्दी दाग दार नही होती।
तुम्हारे जैसी नालायक जनता पुलिस को मजबूत कर देती है।आखिर जनता यह क्यो नही समझती की हमारी ही औलादे हमारी सुरछा ब्यवस्था हेतु नियुक्ति है।
हां मै इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वर्दी को दाग तभी लगता है जब हमारे नेता कुत्तो को पालना बन्द कर दें और मुझे आज की घटना से यही लगता है कि कुत्ते अपनी रोटी सेंकने के लिए ऐसी तुच्छ घटना से अपनी जेब को मजबूत और ग्रामीण द्वारा ऐसी क्रत्य कुछ अराजक तत्व केउकसाने और सफेद वर्दी के नही पालतू कुत्ते अपनी धाक जमाने के लिए ऐसी घिनौना कार्य करवा कर आज यह संदेश दिया है पूरे मुल्क मे की जनता को कि जनता ही दागदार होती है।

ऐसा घिनौना कार्य करवा कर आज जिन्होने अपने को मजबूत और ग्रामीण द्वारा ऐसी क्रत्य करवा कर सिर्फ ग्रामीणो के जेब हल्का कर न्यायालय मे गांव की जनता को दिखा कर सुलतानपुर की अमहट जैसी सम्भ्रान्त जेल का दर्शनीय अवश्य करवा देगे।
आज की घटना से मै भानू मिश्रा ऐसी खाकी वर्दी को सलाम करता हूं कि अपनी वर्दी को दाग दार न बना कर ग्रामीण जनता की नालायक जनता द्वारा घिनौना कार्य करने पर भी अपने धैर्य को नही खोया।
मै ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना कर रही हंू कि इस घटना मे घायल हमारे पुलिस के जवान अतिसीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिवार से मिले।क्योकि मुझे पता है हमसे ज्यादा कष्ट मेरे उनजवानो. के परिवार को है।

खाकी तेरी वर्दी से खून की बदबू आती है का नारा देने वाले आज कहां गायब हो गए

आमतौर पर जनता के हर सुख-दुख, चिलचिलाती धूप, हाड़कँपाती ठंडी में जनता के बीच खड़ी पुलिस के हमदर्द कितने लोग हैं ।यह तस्वीर बता रही है। चोटहिल दारोगा-सिपाही को देखने जिला अस्पताल में महज पुलिस विभाग और उनके परिजन मौजूद थे। ना कोई समाजसेवी ना कोई कोई लाल-हरे-पीले झंडे वाले। इतना ही नही खाकी तेरी वर्दी से खून की बदबू आती है का गगनचुम्बी नारा देने वाले आज कहां गायब हो गए, जनता की यह दिखावटी हमदर्दी आज की घटना से बेनक़ाब हो गयी। यहां न तो लखनऊ जैसा अभियान चला और न ही चोटहिल वर्दीधारियों के लिए लाखों की मुआवज़े की माँग हुई।

सुल्तानपुर। भूमि की पैमाइश करने गयी टीम पर ग्रामीणों का हमला

एसडीएम सदर, सीओ की मौजूदगी में हमला, सीओ लंभुआ, एसओ चांदा समेत पांच घायल, एसओ चांदा, और दो की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, एसपी पहुचे घटनास्थल पर।

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#ClashesBetweenPoliceAndVillagePublicUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,