Vice chancellor पर बलात्कार के आरोप जबलपुर का फर्जी #mee too मामला - News Vision India

खबरे

Vice chancellor पर बलात्कार के आरोप जबलपुर का फर्जी #mee too मामला

                                      fake mee too matter in jabalpur



जबलपुर के प्रतिष्ठित कुलपति श्री जुयाल के विरुद्ध महिला थाने मदन महल में अचानक से एक महिला आकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है, और बलात्कार की शिकायत प्रस्तुत करती है,

जिसमें नौकरी के झांसे को लेकर विभिन्न तरह के आरोप लगाए जाते हैं, और विभिन्न शहरों में श्री कुलपति के विरुद्ध बलात्कार किए जाने की लिखित पुष्टि प्रदान करती है,
और मामला दर्ज करने की बात कहती है, 

अचानक से महिला गायब भी हो जाती है, जब पुलिस ने कसा जांच का शिकंजा तब जाकर के रहस्य खुल कर के आए की अधीनस्त शत्रुरूपी भूमिकाओ में लिप्त  कर्मचारियों की षडयंत्र पूर्वक प्लानिंग के तहत कुलपति के विरुद्ध संज्ञेय  अपराध दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है, 

कार्यालय कुलपति के बेदाग़ सक्रिय सदस्यों के द्वारा कुलपति के साथ जबलपुर के सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस को ज्ञापान देख कुलपति कार्यालय में चल रही जद्दोजहद से अवगत कराया जाता है, और जांच शुरू की जाती है 

इतने में शिकायत दर्ज कराने वाली महिला जिसने आवेदन में अपने घर का स्थाई पता उल्लेखित किया है वहां से गायब हो जाती है, और उसके मोबाइल नंबर बंद हो जाते हैं, बेवजह प्रतिष्ठित प्रतिनिधि कुलपति के विरुद्ध ब्लैक मेलिंग के तहत बलात्कार का मामला कायम करने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अग्रिम कार्यवाही स्टार्ट कर दी गई है, जिस पर विश्व में संभावित तौर पर महिला के विरुद्ध आईपीसी धारा 384 के तहत ब्लैकमेल करने की साजिश में उसके साथ इस पूरे षडयंत्र में जुड़े लोगों का भी नाम जोड़ने की संभावना, 

महिला के अनुसार कुत्ते के इलाज के सम्बन्ध में श्री जुयाल से मुलाकात हुयी थी . जिसका कोई रिकॉर्ड कार्यालय में दर्ज नही , महिला ने होटल में बलात्कार की बात कही, हमारी और से होटल रजिस्टर खंगाले गए परन्तु ऐसा कोई रिकॉर्ड वह पर नही मिला जिससे महिला के कथनों का पुष्टिकरण हो सके, संभवत: विभागीय पदोन्नती के चलते कुछ लोगो के द्वारा कुलपति को बदनाम कर किनारे लगाने का एक असफल प्रयास किया जा रहा है

रद्दी है महिला को दिए गए कानून रूप से संरक्षण का अधीनीयम, जिसका होता है दुरूपयोग,  भरपूर, 

रिपोर्ट्स ; डा सिराज खान 

#fake meetoo, #matter in jabalpur,