बेंगलुरु में कन्नड़ पत्रकार की गोली मार कर हत्या: देश के चौथे स्तम्भ में शोक व आक्रोश की लहर



कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात
लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी . गौरी अपने बेंगलुरु स्तिथ राजा राजेश्वरी, नगर निवास, में थी, वे  एक प्रसिद्ध कन्नड़ पत्रिका की मुख्य संपादक थी. गौरी के पिता पी. लंकेश एक प्रसिद्द कवी थे, जो बाद में पत्रकार बने. यह जानकारी प्राप्त हुयी है की अज्ञात हमलावरों के द्वारा गौरी को 3 गोलिया मारी गयी . उस समय वे अपने घर के बाहर खडीं थी. 3 गोलिया लगते ही गौरी मौके पर गिर गंयीं. उन्हें तत्काल समीपवर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया. जंहाँ  डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलो की सभी पत्रकार संघो के द्वारा कड़ी निंदा की गयी है, साथ ही इस विषय में संघ  के द्वारा गौरी की हत्या के पीछे के राज उजागर करने हेतु C B I  जांच की मांग की जाएगी. इस हत्या के पीछे कुछ बड़े दिग्गज लोगो का हाथ होने की आशंका को नकारा नही जा सकता. हाल ही में गौरी के द्वारा प्रकाशित किये गए समाचारों का अवलोकन किया जायेगा. जो की हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित होंगे.

ASSITT. EDITOR  JITAINDRA MAKHIEJA 
Previous Post Next Post