जानिए किस अनुभवी क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जीन पाल डुमिनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया, हांलाकि वह सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलते रहेंगे। डुमिनी ने कहा कि इतने साल तक अपने देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपनी टीम, दोस्त और परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। मुझे देश के लिए 46 टेस्ट और केप कोबरा के लिए 108 टेस्ट खेलकर गर्व है। डुमिनी इस समय अफ्रीकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 46 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने करीब 33 की औसत से 2103 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए। डुमिनी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया था।
Previous Post Next Post