अब पुलिस करेगी जाँच, कौन सा किन्नर असली या नकली



जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच कर आज किन्नर समाज के सैंकड़ो लोगो ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा की शहर में नकली किन्नर मक़सूद पर आज तक कई मामले दर्ज किये गए है... लेकिन आज तक कोई कार्यवाही सही नहीं हो पाई है... किन्नर समाज के लोगों का कहना है की... नकली किन्नर मक़सूद के खिलाफ सालों से लड़ाई लड़ रहे है... लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है ....

हमेशा मक़सूद कहीं मर्डर कर देगा या फिर कभी चाक़ू मार देता है.... और तो कभी चाक़ू से कान काट देता है.... लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है.... नकली किन्नर मक़सूद हमेशा किन्नरों की परेशानी का कारण बना है....

किन्नरों ने बताया की मक़सूद ने गुंडों की एक फ़ौज बना कर चलता है.... और कहीं भी किन्नरों से लड़ाई करता रहता है... कई और अगर कोई इसका विरोध करता है तो  उसे बम मारने की धमकी देता है.... अगर अब प्रसाशन हमारा साथ नहीं देता है तो हम अब सामूहिक आत्मदाह का कदम उठाएंगे.

बाइट – माहि शुक्ला (किन्नर समाज)

वाजिद खान जबलपुर
Previous Post Next Post